पडताल

वनों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नही: मुख्य वन संरक्षक

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।

हलिया वन रेंज का बुधवार को मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव कानपुर पश्चिमी एस एन मिश्र ने औचक निरीक्षण किया। मुख्य वन संरक्षक सबसे पहले दिघिया वनरेंज कार्यालय व पौधशाला का का निरीक्षण किया इसके बाद कवलझर पौधशाला पहुंचकर आगामी जुलाई माह में पौधरोपण के लिए तैयार किए जा रहे नर्सरी का निरीक्षण किया। कवलझर पौधशाला में सिंचाई हेतु लगाई गई स्प्रिंकलर मशीन के खराब होने पर नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद रेंजर राम नारायण जैसल को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।

पौधशाला परिसर में स्थित ट्यूबवेल बोर का पटान होने पर रिबोर कराने का निर्देश दिया। कवलझर पौधशाला में आगामी पौधरोपण के लिए उगाए जा रहे अमरूद, आम, कटहल, नींबू, सागौन, सिद्धा, शीशम, आंवला, करंज आदि के थैलों का निरीक्षण किया। रेंजर ने मुख्य वन संरक्षक को बताया कि कवलझर पौधशाला पर कुल तीन लाख अट्ठासी हजार पौधों को तैयार किया जा रहा है।

मुख्य वन संरक्षक ने सहजन और शरीफा के औषधीय गुणों को देखते हुए उनके पौधों को तैयार कराने का निर्देश दिया। मुख्य वन संरक्षक ने कवलझर बीट प्रथम में आगामी पौधरोपण के लिए बीस हेक्टेयर क्षेत्र फल में तैयार किए जा रहे टेंच और गढ्ढों के खुदान का निरीक्षण किया भुअरी बीट में चहारदीवारी के पत्थरों को निकालकर गिट्टी तोड़ने के फरार चल रहे मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश रेंजर को दिया।

हाल ही में हर्रा डाक बंगले के पास सागौन के काटे गए दो पेड़ों के संबंध में की जा रही जांच को जल्द से जल्द पूरी कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु मौके पर मौजूद डीएफओ अरविन्द यादव व वार्डेन अरविन्द कुमार को निर्देशित किया। इस मामले में डिप्टी रेंजर टीपी सिंह पर निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है। मुख्य वन संरक्षक ने वनसंपदा तथा वन्य जीवों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर मौके पर मौजूद वन विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कार्रवाई की सख्त हिदायत दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!