स्वास्थ्य

कैन्सर मरीजों के लिए वाराणसी में किया एसडीपी दान; एसडीपी दान में ब्लड नही लिया जाता, सिर्फ आपका प्लेटलेट्स ही लिया जाता है

मिर्जापुर।  

समाज मे सकारात्मक सन्देश देने एवं प्रेरित करने के लिए ट्रस्ट के सचिव अभिषेक साहू, कोषाध्यक्ष सौरभ सिंह एवं सदस्य हितेश जायसवाल ने अक्षय तृतीया के पावन दिन को यादगार बनाने के किये होमी भाभा कैन्सर हॉस्पिटल वाराणसी में एसडीपी डोनेट किया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया कि हमारे संस्था का उद्देश्य है जब ही मौका मिले, जहां भी रहे ट्रस्ट के सदस्य समय पूरा होने पर अपने रक्तवीर होने का फर्ज जरूर निभा लेते हैं।

एसडीपी हर 15 दिन में दान कर सकते है।

एसडीपी दान में ब्लड नही लिया जाता, सिर्फ आपका प्लेटलेट्स ही लिया जाता है।

विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट प्रयासरत है कि जल्द ही मीरजापुर मे एसडीपी मशीन लग जाए,

ताकि जो रक्तवीर वाराणसी नही जा पा रहे है, उनके लिये सुविधा मिल सके।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!