छानबे विधानसभा उपचुनाव- 2023

पुलिस अधीक्षक ने छानबे विधानसभा उप-चुनाव निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने की तैयारियों के दृष्टिगत थाना संतनगर पर अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ की बैठक

0 थाना कार्यालय का अभिलेख व मेस के भोजन की गुणवत्ता का किया गया औचक निरीक्षण तथा सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश 

मिर्जापुर।  

दिनांकः26.04.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा छानबे विधानसभा उप-चुनाव को सकुशल व निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने की तैयारियों के दृष्टिगत थाना संतनगर का औचक निरीक्षण । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना कार्यालय, परिसर, बैरक व मेस आदि का भ्रमण कर परिसर में माल मुकदमाती वाहनों के रख-रखाव एवं परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य बिन्दुओं पर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

कार्यालय भ्रमण के दौरान सीसीटीएनएस कक्ष, साइबर/महिला हेल्प डेस्क, जन-सुनवाई डेस्क आदि का निरीक्षण कर उपकरणों एवं अभिलेखों के सही रख-रखाव तथा आने वाले फरियादियों के साथ विनम्र व सद् व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

थाना कार्यालय निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टरों एवं महत्वपूर्ण अभिलेखों का गहनता से अवलोकन करते हुए अभिलेखों के अद्यावधिक रखने एवं उचित रखरखाव के निर्देश दिए गये । थाना संतनगर मालखाना एवं शस्त्र निरीक्षण के दौरान अभिलेखीय मिलान कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । थाना कार्यालय, परिसर, मालखाना व शस्त्रागार सहित विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण करने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा छानबे विधानसभा उप-चुनाव को सकुशल व निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने की तैयारियों का लिया जायजा।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना संतनगर के मेस का किया गया औचक निरीक्षण तथा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ स्वयं बैठकर मेस के भोजन की चेक की गयी गुणवत्ता व साफ-सफाई बनाये रखने व अच्छा भोजन दिये जाने हेतु सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मेस अनुचर को प्रोत्साहन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज, थानाध्यक्ष हलिया,थानाध्यक्ष संतनगर सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!