छानबे विधानसभा उपचुनाव- 2023

विधानसभा उप निर्वाचन-2023 के लिये गठित एसएसटी टीम ने ढाई लाख रूपये किया जब्त

मीरजापुर।

395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल के द्वारा नकदी तथा अन्य वस्तुओं की जब्ती एवं उन्हें छोड़े जाने के लिये गठित टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान ढाई लाख रूपये की जब्ती की गयी।

उक्त के सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाअधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया है कि दिनांक 01.05.2023 को स्थायी निगरानी टीम चेक पोस्ट-लालगंज, दुबार चैक पर  बसन्त यादव, प्रभारी एस0एस0टी0 टीम द्वारा मय हमराह हे0का0 विजय भान सिंह, का0 बाबू लाल के साथ गाड़ियों कि चेकिंग कर रहे थे।

समय लगभग 12.05 अपराह्न बजे गाड़ी नम्बर यू.पी. 66 ई 2999 बलेनो कार को चेक किया गया तो उक्त कार में 500 रूपये के 05 नोटो का बंडल बरामद हुआ, गिनने पर 500 के 500 नोट थे, जो 2,50,000.00 (रूपये दो लाख पचास हजार) मात्र नीरज सिंह, पता- सिविल लाईन, मीरजापुर के पास से प्राप्त हुआ।

पुछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह पैसा लेबरों एवं मैटेरियल के लिये लेकर जा रहे हैं। उक्त के सम्बन्ध में पेपर मांगा गया तो कोई पेपर नहीं दिखा सके। आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन में उपरोक्त धनराशि एस0एस0टी0 टीम प्रभारी द्वारा कब्जे में लेकर थाना- लालगंज को सूचित किये। उपरोक्त के सम्बन्ध में एस0एस0टी0 टीम प्रभारी द्वारा ट्रेजरी में जमा करने हेतु मीरजापुर रवाना हुये। ऐसे में एस0एस0टी0 टीम द्वारा जिला कोषागार में जमा किये जाने की कार्यवाही की गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!