मिर्जापुर।
395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त प्रेक्षकगण के द्वारा जनपद मीरजापुर के अन्र्तजनपदीय सीमाओं पर पहुचकर की गयी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। प्रेक्षक सामान्य देवेन कुमार प्रधान, प्रेक्षक पुलिस आर0वी0 चूड़ासामा व प्रेक्षक व्यय वेंकटेश जाधव ने संयुक्त रूप से लालगंज क्षेत्र में पड़ने वाले प्रयागराज के बार्डरो पर पहंुचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इसी प्रकार प्रेक्षकगण के द्वारा छानबे विकास खण्ड अन्तर्गत रामपुर घाट पर भदोही जनपद से लगने वाले सीमाओं पर भ्रमण कर उप चुनाव के तैयारियों का निरीक्षण किया गया। बैरियर पर तैनात पुलिसकमिर्याे से वाहनो की चेकिंग व वाहन चेकिंग रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
पार्टी विशेष से संलिप्त हुए प्रधानाचार्य/प्रबन्धक, तो आदर्श आचार संहिता के तहत होगी कार्यवाही
मिर्जापुर।
जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन 2023 का चुनाव 10 मई, 2023 को होना सुनिश्चित किया गया है।
विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त के दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्र छानबे के अन्तर्गत आने वाले राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में सम्बन्धित प्रत्याशियों के प्रलोभन से कतिपय विद्यालयों में पार्टी विशेष का प्रचार तथा शराब, मुर्गा, मछली इत्यादि की पार्टियों की जा रही है, जो आदर्श आचार संहिता के विरूद्ध है।
उक्त के दृष्टिगत अवगत कराया जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्र 395-छानबे के अन्तर्गत आने वाले राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों द्वारा यदि सम्बन्धित प्रत्याशियों के प्रलोभन से विद्यालयों में पार्टी विशेष का प्रचार तथा शराब, मुर्गा, मछली इत्यादि की पार्टियां की जायेगी, तो सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रबन्धक/प्रधानाचार्य की होगी।
अधिकारी/कर्मचारी एवं कोटेदारों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन पर होगी कार्यवाही
मिर्जापुर।
जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि संज्ञान में आया है कि व्हाट्सऐप मैसेज द्वारा यह संदेश प्रस्तारित हुआ है कि कोटेदार सत्तापक्ष का प्रचार प्रसार करते हुए चुनाव में सहयोग करेंगे। तदक्रम में स्पष्ट किया जाता है कि उक्त मैसेज जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में तैनात किसी भी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक/पूर्ति लिपिक के स्तर से प्रस्तारित नहीं किया गया है। साथ ही आपूर्ति विभाग के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे निष्पक्ष रहकर चुनाव कार्य को सम्पादित करायेंगे। यदि किसी भी अधिकारी/कर्मचारियों एवं कोटेदारों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किया जाता है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
छानबें विधानसभा उपचुनाव एवं निकाय चुनाव मतदान के दिन बन्द रहेगा न्यायालय
मिर्जापुर।
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश पत्र 5964/ एडमिन. ई-1 / एक्स.सी. – 27 तथा 5964/ एडमिन ई -1/ एक्स.सी.-27 दिनांक 28-04-2023 के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार अवगत कराया गया है कि दिनांक 10-05-2023 दिन बुधवार को 96 विधानसभा उप चुनाव मतदान दिवस तथा दिनांक 11-05-2023 दिन गुरूवार को मीरजापुर नगरीय निकाय चुनाव मतदान दिवस को मुख्यालय दीवानी न्यायालय, सिविल जज (जू०डि०) चुनार बाह्य न्यायालय तथा न्यायाधीकारी ग्राम न्यायालय मड़िहान बन्द रहेगें। यह जानकारी अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर द्वारा दी गई।