मिर्जापुर।
15 मई से 5 जून के बीच प्रारंभ हो रहे देशव्यापी टीबी रोगी खोज एवं जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली स्वास्थ्य विभाग की आशाओं को लक्ष्य प्राप्ति हेतु विभागीय स्तर से प्रशिक्षित करने का कार्य गुरूवार को प्रारंभ कर दिया गया।
गुरूवार 4 मई को चुनार क्षेत्र के समस्त आशाओं को पीएचसी चुनार पर आगामी कार्यक्रम में निभाए जाने वाले कर्तव्यों के विषय में उन्हें विस्तार पूर्वक जानकारी देकर अच्छे परिणाम लाने की आशा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी रोग के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए चिन्हित एरिया के घर घर पहुंच कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को उपरोक्त समस्त लक्षणों से परिचित कराएं तथा अज्ञात रोगियों को ढूंढ कर उन्हें तत्काल सरकारी स्तर से दी जा रही नि:शुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा के अलावा पोषण योजना के तहत मरीज को पूरे इलाज अवधि तक दिए जाने वाले ₹500 प्रति माह का लाभ भी दिलाने में अपने स्तर से अहम भूमिका निभाने का प्रयास करें।
श्री यादव द्वारा कहा गया कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं जो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऐसे जीवन रक्षक कार्य को करने का सुनहरा अवसर पाए हैं, क्योंकि उपरोक्त जिम्मेदारियों को भली-भांति निभाकर हम दूसरे के साथ साथ अपने घर परिवार एवं समाज को किसी क्षति के स्थिति से बचा सकते हैं। इसलिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि उक्त अवधि में विभागीय कर्तव्य पालन के दौरान मानवीय भाव से कार्य को अंजाम देने का प्रयास करें। जिससे शासन स्तर से 2025 तक पूरे भारत देश से टीबी रोग को समाप्त करने के लिए गए संकल्प को निर्धारित अवधि तक पूरा किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ राकेश कुमार सिंह के साथ-साथ सुर्य कुमार दुबे, नौनिहाल कुमार, गीता (बीसीपीएम) व अखिलेश कुमार यादव (एसटीएलएस) आदि मौजूद रहे।