0 आपका मतदान लोकतंत्र की जान, सारे काम छोड़ दें, सबसे पहले वोट दें
मीरजापुर।
छानबे (अ0जा0) विधान सभा उप निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत स्वीप के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिहसड़ा कला के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वयं सहायत समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों द्वारा फूलों के माध्यम से निर्वाचन रंगोली बनाया गया। रंगोली के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं के शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जिगना में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाता शपथ दिलाया गया।
साथ ही साथ जिला विकास अधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि लोकतंत्र में संविधान द्वारा प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अधिकार प्राप्त है। प्रत्येक नागरिक को अपने सुविधानुसार जन प्रतिनिधि चयन करने का अधिकार है। अतः अपने मत का प्रयोग करते हुए जाति, धर्म एवं बिना किसी प्रलोभन के निष्पक्ष रूप से मताधिकार का प्रयोग करते हुए जन प्रतिनिधि का चयन करें।
जिला विकास अधिकारी द्वारा इस अवसर पर मतदाता शपथ ‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ भी दिलाया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी जिगना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला मिशन प्रबंधक राम चन्द्र कन्नौजिया, सरोज कुमार पाण्डेय, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका, खण्ड मिशन प्रबंधक, यंग प्रोफेशनल, कलस्टर कोआडिनेटर एवं स्वयं सहायता की महिलायें उपस्थित रही।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त नगर पालिका/पंचायत के चुनाव में प्रत्याशियो
द्वारा प्रचार-प्रसार में व्यय धनराशि का लेखा का किया गया मिलान
मीरजापुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार कक्ष में नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 से सम्बन्धित समस्त नगर पालिका परिषद एवम् नगर पंचायत के चुनाव में प्रत्याशियो द्वारा प्रचार-प्रसार में व्यय धनराशि का लेखा मिलान मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी द्वारा किया गया। जिसमें मीरजापुर नगर पलिका अध्यक्ष के 06 एवम् सदस्य के 19, अहरौरा नगर पालिका के अध्यक्ष एक, चुनार नगर पलिका के एक सदस्य कछवा नगर पंचायत के अध्यक्ष के दो प्रत्याशियो द्वारा व्यय रजिस्टर का निरीक्षण हेतु प्रस्तुत किया गया है।
मुख्य कोषाधिकारी ने कहा कि प्रत्याशियो द्वारा व्यय रजिस्टर का निरीक्षण हेतु प्रस्तुत नही किया गया है वे अनिवार्य रूप से 08 मई 2023 को दैनिक व्यय रजिस्टर, बैंक पास बुक, व्यय मूल बाउचर सहित स्वम् या अधिकृत व्यक्ति द्वारा उक्त दिनांक को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर दैनिक व्यय रजिस्टर का मिलान करना सुनिश्चित करे।