मीरजापुर।
395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मा0 प्रेक्षक सामान्य देवेन कुमार प्रधान ने आज कलेक्ट्रेट में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं मीडियाप प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का निरीक्षण कर निर्वाचन सम्बन्धित कार्यो का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे/प्रभारी अधिकारी एम0सी0एम0सी0 अमरेन्द्र कुमार वर्मा के द्वारा कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतो व उसके निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी तथा निर्वाचन के दौरान विभिन्न समाचार पत्रो एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रचार प्रसार रजिस्टर आदि के बारे में जानकारी दी गयी।
प्रेक्षक सामान्य के द्वारा टोल फ्री नम्बर-1950, सी विजिल एवं एन0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतो व रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्वाचन की पारदर्शिता को बनाये रखने के लिये पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करंे तथा प्राप्त शिकयतो का तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारण सुनिश्चित करायें।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षण अमरनाथ सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी/लाइजिनिंग आफिसर मा0 प्रेक्षक पवन प्रजापति, सहायक निर्वाचन अधिकारी आलोक शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।