Uncategorized

विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट को पहला, रोटरी-रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल को रक्तदान में जिले में मिला दूसरा स्थान

मिर्जापुर।

14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मंडली जिला चिकित्सालय के सभागार में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मां विंध्यवासिनी स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय डॉ आर बी कमल, प्रमुख अधीक्षक मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर डाक्टर अरविंद कुमार सिंह, रक्तकोष प्रभारी डाक्टर राजन कुमार ने रक्तदाताओं को मोमेंटो तथा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

मंच का संचालन जन संपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर प्रत्येक संस्था ने रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किया।

पूरे वर्ष में तीन संस्थाओं ने ज्यादा रक्तदान करवा कर प्रथम तीन में जगह बनाया, 128 यूनिट रक्तदान करवा कर विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के कृष्णा नंद कसेरा को प्रथम स्थान मिला, 90 यूनिट रक्तदान करवा कर रोटरी एंड रोटरेक्ट क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष महावीर सेठिया तथा मयंक गुप्ता को द्वितीय स्थान मिला, निरंकारी मिशन मिर्जापुर 80 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही।

सम्मान समारोह में जीडी बिनानी मैनेजमेंट कॉलेज की डायरेक्टर जीशान आमिर, जीडी बिनानी पीजी कॉलेज के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डाक्टर  ऋषभ कुमार, राजकीय पॉलीटेक्निक मिर्जापुर के एनसीसी कोऑर्डिनेटर मेजर घनश्याम सिंह, समग्र मानवाधिकार के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉक्टर बी यू अंसारी, रोबिन हुड आर्मी, सोच संस्था के आकाश सिंह व उनकी टीम, राहुल जैन, चंद्र प्रकाश, अमरेश मिश्रा, मां बलिराजी सेवा संस्थान के अरुण सिंह, रोटरी क्लब मिर्जापुर के अध्यक्ष और गुड्डू खान को प्रशंसा प्रमाण पत्र तथा मेमोंटो दे कर सम्मानित किया गया।

ब्लड बैंक प्रभारी डाक्टर राजन कुमार ने बताया कि मिर्जापुर अभी रक्तदान के क्षेत्र में बहुत पीछे के जागरुकता के माध्यम से तथा आप सब के सहयोग से रक्तदान के पारसेंटेज को बढ़ाने की जरूरत है। अंत में मैडिकल कालेज के प्रधानाचार्या डाक्टर आरबी कमल ने रक्तदान के महत्व के बारे में अवगत कराया कहा कि आप लोगो के रक्त दान के वजह  से ही एक डाक्टर को किसी की जिंदगी बचाने में सहायता मिलती है। सम्मान समारोह में आए हुए सभी रक्तदाताओं तथा रक्तदाता संस्थाओं का धन्यवाद किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!