0 विभिन्न मांगों को लेकर चुनार नायब तहसीलदार को दिया पत्रक
चुनार, मिर्जापुर।
संयुक्त किसान मोर्चा के आहवाहन पर दिन मंगलवार को तहसील मुख्यालय चुनार पर कंचन सिंह फौजी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार चुनार को पत्रक दिया। जिसमे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार, चंडीगढ़ को नायब तहसीलदार चुनार जनपद मीरजापुर के माध्यम से पत्रक को पहूंचाया जाएगा।
वही ग्रेटर नोएडा में और हरियाणा में गिरफ्तार किसानों को रिहा करने और किसानों की मांगों को पूरा करने के सम्बंध में और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय के सामने 23 अप्रैल से किसान अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए शांति पूर्वक धरना दे रहे थे।भूमि अधिग्रहण के बाद किसानों को 10% विकसित भूमि का प्लाट देने वाला समझौता पूर्व में हुआ था जिसको उच्च न्यायालय इलाहाबाद में पेश कर न्यायालय का आदेश हो चुका था। लेकिन प्राधिकरण ने मात्र 6% विकसित प्लाट दिया है।
किसान पूरा 10% प्लाट दिए जाने की मांग कर रहे थे। भूमिहीनों को 40 वार्गमीटर का प्लाट दिए जाने, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू कर बाजार रेट का चार गुना देने, बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने आदि की मांग कर रहे थे। मांगों पूरा करने के बजाय प्राधिकरण प्रशासन ने हठ धर्मिता अपनाई और तानाशाही पूर्वक किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहा। रात के अंधेरे में कायरता दिखाते हुए आंदोलनरत 33 किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हरियाणा में सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीदऔर एमएसपी की गारंटी की मांग कर रहे किसानों पर हरियाणा सरकार ने लाठी डंडे बरसा कर दमन का रास्ता अपनाया और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी सहित दर्जनों किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हमारा आपसे अनुरोध है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखते हुए। गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाय, किसानों की जनहित की मांगों को पूरा कराया जाए, सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीद के लिए हरियाणा सरकार को निर्देशित करें, एमएसपी की गारंटी कानून बने, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।
इस दौरान प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, धर्मेंद्र सिंह जिला मीडिया प्रभारी, तहसील अध्यक्ष रामबृक्ष सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जमालपुर रतनलाल चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष नारायणपुर ओमप्रकाश सिंह, रामप्यारे सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष, वंश नारायण सिंह, बृजेश पटेल ,रामवृक्ष सिंह, रामचंद्र के अन्य किसान लोग उपस्थित रहे।