0 विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम सभा तोसवा में उपजिलाधिकारी के निर्देशनुशार लैंडेसा/सार्थक के लोगो द्वारा ग्राम प्रधान के मौजूदगी में वितरण हुआ आवासीय पट्टा का कागजात
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, पड़री (मिर्ज़ापुर)।
जिले के विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम सभा तोसवा मे 70 परिवारों को जो अति गरीब, असहाय व विधवा की श्रेणी मे है, ऐसे परिवारो को उप जिलाधिकारी सदर के आदेशनुसार आवासीय पट्टा हेतु ग्राम सभा के बंजर जमीन पर 70 परिवारों को आवासीय पट्टा गुरूवार को दिया। लैंडेसा कंपनी के फील्ड आफिसर इस्तियाक अहमद व प्रशिक्षक आशा मिश्र, ग्राम प्रधान कमलेश दुबे व राजस्व के लेखपाल रामजी मौर्य के उपस्थिति में आवासीय पट्टा का कागजात ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर सभी को इकट्ठा कर वितरण किया गया। लाभार्थियों में अतवारी देवी,शोभा,रामचंद्र,शांति,माधवा, पूनम,राजेन्द्र प्रसाद,गणेश,धर्मावती, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।