0 दो गंभीर मरीजों को इलाज के लिए मिली 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि
Vindhy News Bureau, Mirzapur.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल की संस्तुति पर पिछले चार वर्षों के दौरान गंभीर तौर से बीमार 210 मरीजों के इलाज के लिए 30604040 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है। इनमें से दो मरीजों को इलाज के लिए 10-10 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता दिलाई गई। और इनमें से 190 मरीज मिर्जापुर जनपद के निवासी हैं।
आर्थिक तौर पर कमजोर मरीजों के इलाज के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल की संस्तुति पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष, राष्ट्रीय आरोग्य निधि कोष और डॉ.अंबेडकर चिकित्सीय सहायता योजना (डॉ.अम्बेडकर फाउन्डेशन द्वारा) के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत अब तक 151 मरीजों को कुल 14047000 रुपए की आर्थिक सहायता दिलाई गई। ये धनराशि पिछले 4 सालों के दौरान दी गई, जबकि राष्ट्रीय आरोग्य निधि कोष के तहत पिछले डेढ़ साल में 58 मरीजों को 16380040 रुपए की सहायता राशि दिलाई गई। इनमें से 39 मरीज मिर्जापुर के निवासी हैं और शेष 19 मरीज अन्य जनपदों से संबंधित हैं। इनके अलावा डॉ.अम्बेडकर चिकित्सीय सहायता योजना के तहत मिर्जापुर के एक मरीज को 177000 रुपए की आर्थिक सहायता दिलाई गई।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत दी गई सहायता राशि:
वर्ष- लाभार्थी मरीजों की संख्या- दी गई धनराशि
2014-15 – 43 – 4022500
2015-16 – 33 – 2777500
2016-17 – 42 – 4183500
2017-18 -32 – 2938500
2018-19 -01(कानपुर) – 125000
कुल मरीज – 151 – कुल सहायता राशि- 14047000
राष्ट्रीय आरोग्य निधि कोष के तहत दी गई सहायता राशि:
मिर्जापुर के लाभार्थी – 39 मरीज – 9885000 रुपए
अन्य जनपद के लाभार्थी-19 मरीज – 6495040 रुपए
कुल मरीज – 58 मरीज – कुल सहायता राशि- 16380040 रुपए
डॉ.अम्बेडकर चिकित्सीय सहायता योजना-
लाभार्थी – 1 मरीज – 177000 रुपए
तीनों मदों के तहत इलाज कराए गए कुल 210 मरीजों को दिलाई गई कुल सहायता राशि : 3,06,04,040 रुपए