मिर्जापुर।
25 जुलाई 2023 को मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल सियाराम द्वारा समय 21:16 बजे उप निरीक्षक संदीप कुमार को टेलीफोनिक सूचना दी गई कि हावडा छोर पर प्लेटफार्म नं. 02 पर कुछ नाबालिग बच्चों को कोई व्यक्ति साथ लेकर जा रहा है। सूचना के अनुपालन में उप निरीक्षक संदीप कुमार व कांस्टेबल प्रदीप कुमार पाल-। मौके पर कांस्टेबल सियाराम के पास पहुंचे तो कुछ बच्चें हावडा छोर प्लेटफार्म नं. 2 पर मिले, जिनके साथ दो व्यक्ति भी थे।
मौके से प्रभारी निरीक्षक व जीआरपी प्रभारी मिर्जापुर को टेलीफोनिक माध्यम से अवगत कराया गया। थोड़ी ही देर में जी.आर.पी. मिर्जापुर से उप निरीक्षक विनोद कुमार सरोज मय स्टाफ उपस्थित हुए।
पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद इसराइल पुत्र स्व. बदरूद्दीन, निवासी-रमजानी, थाना-जानकीनगर, जिला-पूर्णिया (बिहार) बताया और बताया कि ये सभी बच्चें काजीपुर मदरसा जलालपुर (भदोही) में पढते है। जिनको मिर्जापुर से गाडी सं. 15484 से अपने साथ गांव ले जा रहे थे। मौके से मदरसे में पढाई-लिखाई करने के संबंध में दस्तावेज मांगा गया तो कोई दस्तावेज आदि नहीं प्रस्तुत किया गया। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशानुसार बचपन बचाओ आंदोलन उत्तर प्रदेश के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर श्री देशराज सिंह मोबाइल पर सूचना दी गई , तथा रेलवे चाइल्डलाइन मिर्जापुर के सदस्य नितिन भार्गव एवं दारा सिंह को इस संबंध में सूचना दिया गया | रेलवे सुरक्षा बल की पूछ- ताछ में संतोष जनक जवाब नहीं मिलने से सभी नाबालिग बच्चों को उक्त व्यक्तियों के साथ अग्रिम पूछताछ हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्जापुर पर लाया गया। सूचना पर रेलवे चाइल्ड लाइन मिर्जापुर से नितिन भार्गव व दारा सिंह, बचपन बचाओ आंदोलन की सहायक परियोजना अधिकारी उत्तर प्रदेश श्रीमति चंदा गुप्ता रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्जापुर पर उपस्थित हुई। बचपन बचाओ आंदोलन व रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्यों द्वारा बच्चों एवं व्यक्तियों पूछताछ किया गया तो सभी बच्चे निवासी पूर्णिया व मधेपुरा बिहार निवासी बताये तथा जिनमें तीन बच्चों को मो. अमरूल पुत्र स्व. मो. तेतर, निवासी-ललकुरिया, थाना-मधेपुरा, जिला-बिहार तथा एक बच्चे को इसराइल ने अपने स्वयं के बच्चे बताये और बाकी बच्चे आस-पास के होना बतायें। मौके से मांग किये जाने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण सभी 11 नाबालिग बच्चों रेलवे चाइल्ड लाइन मिर्जापुर को सुपुर्दगीनामा के तहत सुपुर्द किया गया। पूछताछ एवं जांच से पता चला मो. इसराइल द्वारा 07 नाबालिग बच्चों को काजीपुर जलालपुर भदोही में आफताब नामक व्यक्ति के पास गलीचे का काम कराने लाये गये थे। बाल मजदूरी को संज्ञान में लेते हुए श्रीमति चंदा गुप्ता की लिखित तहरीर पर मामलें में सहयोग करते हुए आरोपी मो. इसराइल के विरूध्द मुकदमा समय 10.09 बजे पंजीकृत कराया गया तथा आरोपी इसराइल को थाना जीआरपी मिर्जापुर को सुपुर्द किया गया।