0 प्रधानमंत्री ने वर्चअल माध्यम से किया देश के 508 स्टेशनों का पुनर्विकास का शिलान्यास
0 उत्तर प्रदेश के 55 स्टेशनों के शिलान्यास की कड़ी में विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन भी रहा शामिल
0 केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने विन्ध्याचल में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ
0 टीम इंडिया के दृष्टिकोण के लिये एक साथ मिलकर कार्य करने से ही समग्र, संतुलित और सर्व समावेशी विकास का स्वप्न होगा पूरा: अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर।
अमृत भारत योजना के अन्तर्गत सम्पूर्ण देश में रविवार को 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया तत्पश्चात सभी स्टेशनो पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों व जन समुदाय को सम्बोधित किया गया।
इस अवसर पर जनपद मीरजापुर के विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का भी शिलान्यास हुआ। विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर आयोजित भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल, सांसद राज्यसभ रामसकल, द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद श्याम नरायन सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजी0 राम लौटन बिन्द, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, पद्मश्री अजीता श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक दलो एवं स्कूली बच्चों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि रेलवे आधुनिकरण की दिशा में भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपनों को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है देश भर में रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्टेशनों के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा हैं। जिसमें प्रथम चरण में विन्ध्याचल स्टेशन शामिल हैं यह स्टेशन आधुनिक भारत के भव्य तस्वीर बनकर उभरेंगे।
इन स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाए विकसित की जायेंगी। उन्होने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 1309 रेलवे स्टेशनो को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुर्नविकास किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि सभी लोग एक साथ मिलकर एक टीम इंडिया के दृष्टिकोण के साथ कार्य करे तभी समग्र संतुलित और सर्व समावेशी विकास का जो स्वप्न है वह पूरा हो पायेगा।
उन्होने कहा कि 26 करोड़ खर्च कर विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन का पुर्नविकास/कायाकल्प होगा, जबकि अगले चरण में मीरजापुर और चुनार का भी कायाकल्प किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि अमृत भारत योजना के तहत मीरजापुर के तीन रेलवे स्टेशन मीरजापुर चुनार एवं विन्ध्याचल का कायाकल्प किया जाना है। जिसमें विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन को जहां पहले चरण में उच्चीकृत और सुसज्जित किया जायेगा और चुनार रेलवे स्टेशन अगले चरण में शामिल किया गया। हैं।
रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखायी पड़ेगी इसके साथ ही विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाओं का लाभ यात्रियों को स्टेशन पर ही मिलेगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामसकल, विधायक रत्नाकर मिश्र ने भी अपने सम्बोधन में विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास एवं कायाकल्प होने से यात्रियों को मिलने वाली आधुनिक सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय लोकगायिका उषा गुप्ता, शिवलाल के अलावा हरिशंकर सिंह, मंडल रेल प्रबन्धक हिमांशु बडोनी, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबन्धक नवीन प्रकाश, सहायक मंडल यांत्रिक अभियन्ता अंकुर चतुर्वेदी उपस्थित रहें। संचालन जुबली इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र तिवारी के द्वारा किया गया।