दिलीप कुमार सिंह ने वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार संभाला
मिर्जापुर।
दिलीप कुमार सिंह ने वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार ग्रहण किया। वरिष्ठ उप महाप्रबंधक जोनल रेल के सतर्कता विभाग के प्रमुख होते हैं। दिलीप कुमार सिंह वर्ष 1990 के भारतीय रेल सिग्नल इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी हैं। वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के पद पर ज्वाइन करने से पूर्व श्री सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, अलीपुरद्वार जंक्शन, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के पद पर कार्यरत थे। श्री सिंह ने वर्ष 1990 में University of Roorkee से इलेक्ट्रानिक्स एण्ड क्म्यूनिकेशन में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की और वर्ष 1991 में भारतीय रेल में अपनी सेवा प्रारम्भ की। श्री सिंह भारतीय रेल में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों यथा अपर मंडल रेल प्रबंधक/आगरा, मुख्य संचार इंजीनियर/उत्तर मध्य रेलवे, कार्यकारी निदेशक/टेली/आरडीएसओ आदि पर कार्य कर चुके है।
अमर कुमार सिन्हा ने ग्रहण किया प्रधान वित्त सलाहकार (पीएफए) एनसीआर का कार्यभार
मिर्जापुर।
1990 बैच के भारतीय रेल लेखा सेवा (IRAS) के अधिकारी श्री अमर कुमार सिन्हा ने प्रधान वित्त सलाहकार (पीएफए) उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वह प्रधान वित्त सलाहकार, बीएलडब्ल्यू/वाराणसी के रूप में कार्यरत थे। श्री सिन्हा भारतीय रेलवे के कुशल एवं तेजतर्रार अधिकारियों में से एक हैं, जिनको रेलवे और प्रशासन का व्यापक अनुभव है और उन्होंने चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क शॉप, पूर्वोत्तर रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे बीएलडब्ल्यू और उत्तर मध्य रेलवे में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्हें लेखा विभाग के कार्यों का व्यापक अनुभव है।