मिर्जापुर।
क्षय विभाग मिर्जापुर द्वारा टीबी उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 19 अगस्त शनिवार को विंध्याचल क्षेत्र स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ के बीच टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ओझा के दिशा निर्देश में क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों के समक्ष टीबी जैसे गंभीर रोग के समस्त लक्षणों एवं उससे बचाव तथा सरकारी स्तर से उपलब्ध कराई जाने वाली सभी नि:शुल्क सुविधाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया।
सतीश यादव द्वारा बच्चों से अपील भी की गई कि आप सभी देश के उज्जवल भविष्य हैं। अतः आपसे उम्मीद किया जाना जायज होगा कि आप लोग यदि अपने आसपास के पांच घर के लोगों को टीबी के लक्षणों से परिचित कराते हुए उन्हें जागरूक करने तथा संज्ञान में आए लक्षण प्रभावित व्यक्ति को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का मानवीय कार्य अवश्य करना उचित समझेंगे।
कार्यक्रम के अंत में सतीश यादव द्वारा विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के साथ टीबी हारेगा देश जीतेगा, जन-जन ने ठाना है टीबी रोग भगाना है के स्लोगन को दोहराने का भी कार्य किया गया।
क्षय विभाग के एसटीएस राजनाथ एवं टीबीएचबी अवध बिहारी कुशवाहा के अलावा विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन श्रीवास्तव के साथ साथ श्रीमती सुनिता, अमिता, अर्चना, निहारिका, के वह होनहार छात्रा इशिता, छात्र कृष्णा राय आदि उपस्थित रहे।