मिर्जापुर।
थाना ड्रमण्डगंज पर दिनांक 21.08.2023 को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) पुत्री तथा उसके साथ की अन्य 02 किशोरियों की अश्लील गाने पर फोटो लगाकर वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। जिसके आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-58/2023 धारा 67बी आइटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ के निर्देश के अनुक्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए आज दिनांक 23.08.2023 को थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज जितेन्द्र सरोज मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर नामजद अभियुक्त सैफ अंसारी उर्फ एलेक्स पुत्र गुलशन अंसारी निवासी देवहट थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।