मीरजापुर।
समाजवादी पार्टी अपने प्रकोष्ठो को मजबूत करने के लिए शनिवार को जिला कार्यालय लोहियाट्रस्ट पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के निर्देश पर समाजवादी शिक्षक सभा, समाजवादी मजदूर सभा, समाजवादी अधिवक्ता सभा, समाजवादी महिला सभा, समाजवादी व्यापार सभा, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक बुलाकर प्रकोष्ठो के पदाधिकारियों को सड़क पर उतरने के लिए तैयार रहने को कहा। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वास्थ्य सेवाओ व छुट्टा पशुओ के रोकथाम के लिए अपनी बात कही। कहा कि भाजपा सरकार वादे तो बड़े-बड़े करती है, लेकिन हकीकत में अस्पतालो मे न डाक्टर है और न ही दवाएं है, मरीजो का पुशाहार नहीं रहा है। डेगू के मरीज बढ़ रहे है। वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश की सरकार को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि संगठन को गाॅव स्तर तक मजबूत बनाने का काम करें।
बैठक में आदर्श यादव, रामगापेाल बिन्द, डा0 शिवरतन सिंह पटेल, मेवालाल प्रजापति, परवीन बानो, धर्मेन्द्र मौर्या, अंकुर यादव, दिलीप गुप्ता, दीनानाथ प्रजापति, अनुराधा गौड़, रामेश्वर विश्वकर्मा, रोहित यादव, समीम सिद्दकी, अनिल यादव, विनय कुमार, सागर सरोज, दिलीप यादव, जितेन्द्र पटेल, सूर्यकान्त प्रजापति, वन्दना गुप्ता आदि मौजूद रहे।