Uncategorized

पं. लोकपति त्रिपाठी इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं के बीच टीबी जागरूकता कार्यक्रम

मिर्जापुर।

शनिवार, 9 सितंबर को विकास खंड मझवां अंतर्गत पंडित लोकपति त्रिपाठी इंटरमीडिएट कॉलेज के उपस्थित छात्राओं के बीच टीबी जागरूकता  कार्यक्रम किया गया। जिले से पहुंचे क्षय विभाग के जिला कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी संबंधी समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए बताया गया कि लक्षण प्रभावित व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा समस्त सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा वर्तमान समय में उपलब्ध है। साथ-साथ ऐसे रोगियों को सरकार द्वारा उनके खाते में₹500 प्रति माह पूरे इलाज अवधि तक देने का कार्य किया जा रहा है।

अंत में उन्होंने छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि आप सभी उपरोक्त लक्षणों से प्रभावित यदि किसी को पाते हैं तो उसे सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक भेज कर जिले को टीबी मुक्त बनाने में अपना सराहनीय सहयोग देने का कर्तव्य अवश्य निभाएं।

कार्यक्रम पश्चात क्षय विभाग के कॉर्डिनेटर द्वारा हाल ही में अपने पिताजी के माध्यम से निगतपुर गांव के लिए गए दो क्षय रोगियों को गोद के तहत, उनके घर तक जाकर द्वितीय चक्र का खाद्य सामग्री थैली पहुंचाने का भी सराहनीय कार्य किया।

उपरोक्त कार्यो के दौरान क्षय विभाग के एसटीएस प्रदीप कुमार वह टीबी चैंपियन राकेश कुमार द्वारा उपस्थित होकर सहयोग देने का कार्य किया गया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!