Uncategorized

केंद्र और राज्य सरकार ने मत्स्य विभाग को बेहतर बनाया; जनपद चंदौली में फिश मंडी बनने से मंडल मिर्ज़ापुर को होगा सीधा लाभ

0 मछुआ समाज के सर्वांगीण विकास के लिए गंभीर है सरकार

मिर्जापुर।

10 सितंबर, रविवार को निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं माननीय कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डॉ संजय कुमार निषाद जी जनपद मिर्जापुर के दौरे पर रहे। उन्होंने सिटी क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने मत्स्य विभाग को सबसे कमजोर विभाग बना दिया था प्रदेश की योगी जी सरकार और केंद्र की मोदी जी की सरकार ने मत्स्य विभाग को नई ऊर्जा दी है। निषाद ने केंद्र और राज्य की सरकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह जिस समाज से आते हैं उस समाज की सेवा करने के लिए उनको अवसर मिला है।

उन्होंने बताया कि आज मछुआ समाज को मत्स्य विभाग की सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है, मछुआ समाज को पूर्व की सरकारों ने अछूत समझा था आज प्रदेश सरकार उनके विकास के लिए नई नई योजनाएं चला रही है जैसे कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना निषादराज वोट योजना और मछुआ कल्याण कोष की स्थापना की जा चुकी है। मछुआ कल्याण कोष के तहत विभिन्न मदों में समाज को आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रदेश सरकार मछुआ विकास के लिए गंभीर है मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। मत्स्य पालन को सुगम और बेहतर बनाने के लिए जनपद चंदौली के अंदर एशिया की सबसे बड़ी मछली मंडी (अल्ट्रा मॉडर्न फिश मंडी) का निर्माण भी करवाया जा रहा है मछली मंडी बनने से सीधा लाभ मंडल बनारस और मिर्जापुर के मत्स्य पालकों को मिलेगा।

घोसी उपचुनाव पर मंत्री जी ने कहाकि लोकसभा का चुनाव प्रधानमंत्री जी के चेहरे पर होता है और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर होता है। एनडीए को लोकसभा चुनाव में 300 सीटों से ज्यादा जीतकर प्रधानमंत्री जी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे। घोसी का उपचुनाव प्रत्याशी के चेहरे पर हुआ और जनता ने प्रत्याशी के चेहरे पर मतदान किया। ऐसे में हार की समीक्षा की जाएगी, किन कारणों से हार हुई है, समीक्षा के बाद कमियों को सुधारा जाएगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!