News

आरएसएस कार्यकर्ता गणेश प्रसाद केसरवानी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

मिर्जापुर।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पिछले लगभग पचास वर्ष से अधिक समय से संघ मे विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर चुके बुन्देलखण्डी निवासी गणेश जी केसरवानी का रविवार को निधन हो गया।उनके निधन से संघ कार्यकर्ता और सवयंसेवको में शोक की लहर दौड गयी। सोमवार को नारघाट स्थित भारतीय शिशु मंदिर के सभागार मे संघ विचार परिवार की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शोक व्यक्त किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रान्त के सह प्रान्त संघचालक अंगराज सिंह जी एवं विन्ध्याचल विभाग संघचालक एडवोकेट तिलकधारी जी ने स्व. गणेश केसरवानी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने संस्मरण रखा।

वक्ताओ ने कहा कि मृत्यु वाले दिन भी तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित ऐसा भाव रखने वाले स्वयंसेवक गणेश केसरवानी अंतिम दिन भी मंदिर शाखा पर गये और योग प्राणायाम आदि कराने,संघ प्रार्थना मे शामिल होने के बाद एक दो कार्यकर्ता से मिलने के बाद घर पहुचे और स्वयं से अपनी दाढी बना कर स्नान करने के पश्चात अचानक से शरीर में दर्द उठा तो तुरंत परिवार के लोग जिला अस्पताल ले गए वहीं पर तुरंत हृदय गति रूकने से उनकी मौत हो गयी। वक्ताओ ने अपने साथ हुए तमाम संस्मरण को रखते हुए स्व. गणेश केसरवानी को कार्यकर्ता निर्माण करने वाला स्वयंसेवक बताते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता बताया।

तत्पश्चात विचार परिवार के कार्यकर्ता एवं समाज के अनेक बधुओं सहित सैकड़ो लोगों ने पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला प्रचारक धीरज जी, मिलन जी, नगर प्रचारक राजेन्द्र प्रसाद जी, सह जिला कार्यवाह सुनील जी, बौद्धिक प्रमुख गुंजन जी, इन्द्रजीत जी, अमरेश जी, अनिल जी, मनोज जी, प्रभुनाथ जी, भूपेंद्र डंग जी, विमलेश जी, उपेंद्र जी, प्रदीप जी, कुलदीप खंडेवाल जी, राममिलन जी, अलख नारायण जी, गंगाराम जी, अनिल सिंह जी, सोनू जी सहित नगर के संघ विचार परिवार के तमाम कार्यकर्तागण एवं समाज के बधुओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!