हिंदी का संस्कार-संस्कृति मे महत्व, उपयोगिता एवं आर्थिक वैश्वीकरण में प्रभाव विषयक प्रश्नोत्तरी
फोटोसहित (81)
चुनार, मिर्जापुर।
विंध्य गुरुकुल कॉलेज एवं विंध्य गुरुकुल कॉलेज आफ फार्मेसी में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर वृहष्पतिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ आशीष मिश्र एवं फार्मेसी कॉलेज की उपप्राचार्या सुशीला गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी कविता पाठ, निबंध प्रतियोगिता, छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर हिंदी का संस्कार एवं संस्कृति मे महत्व, उपयोगिता एवं आर्थिक वैश्वीकरण में उसके प्रभाव पर प्रकाश रहा। कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ आशीष मिश्र ने हिंदी को उसे नीरमयी महानदी की तरह बताया जो सभी भाषाओं से शब्दों को ग्रहण कर समृद्ध हुई है एवं भाषा के आधार पर पूरे विश्व को समृद्ध करने की क्षमता रखती है। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा किया गया। इस दौरान ममता सिंह, अनिता राय, पूनम वर्मा, गरिमा सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।