मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी के साथ निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का भ्रमण कर किया निरीक्षण
दर्शनार्थियो के सुविधा के दृष्टिगत नवरात्रि के पहले तक प्रमुख मार्गो को पूर्ण कराने का निर्देश
फोटोसहित
मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ विन्ध्याचल में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट विन्ध्य कारीडोर कार्य का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नीरज पटेल, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम उपस्थित रहें। परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित करते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि नवरात्रि मेला के दृष्टिगत विन्ध्याचल व मन्दिर तक जाने सभी प्रमुख मार्गो को नवरात्रि से पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न उठाना पड़ें। मण्डलायुक्त द्वारा पुरानी वी0आई0पी0 के मुख्य द्वार एवं फुटपाथ पर स्टोन, गोलार्ड स्टोन कार्य, अंडरग्राउंड केबिल का कार्य, फैन्सी लाइट के इलेक्ट्रिक पोल आदि का निरीक्षण किया तथा कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। उन्होेने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, राजकीय निर्माण निगम की संयुक्त टीम के द्वारा लगाये जा रहे स्टोन की सैम्पल लेकर गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी से करा ली जाय। पुरानी वी0आई0पी0 एवं न्यू वी0आई0पी0 के मुख्य द्वार के अतिरिक्त परिक्रमा पथ पर बनाये जा रहे इंट्री गंेट का भी निरीक्षण किया गया तथा समयान्तर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कोतवाली मार्ग के निरीक्षण के दौरान परिक्रमा पथ के बाहर कोतवाली तक जाने वाले मार्ग को तत्काल समतलीकरण किया जाय ताकि दर्शनार्थियो को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कोतवाली मार्ग पर किये जाने वाले भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही भी प्रारम्भ करते हुये समयान्तर्गत पूर्ण कराने का निर्देश विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को दिया गया। फसाड कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम को दिया गया। कारीडारे कार्य धीमी प्रगति पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित कांट्रैक्टर को नोटिस देने का निर्देश देते हुये कहा कि कार्य में तेजी लायी जाय अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अंडर ग्राउंड विद्युत केबिल बिछाने के कार्य को भी मण्डलायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया तथा कार्य में तेजी लाने के साथ ही कार्य योजना के तहत समय से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। उपस्थिति प्रेस प्रतिनधियों से वार्ता के दौरान बताया कि कारीडोर का कार्य लगभग 80 प्रतिशत प्रगति पर है, जो कार्य बाद में प्रारम्भ हुआ है उन पर भी कार्य तेजी से कराया जा रहा है निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करा लिया जायेगा। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, सहायक पर्यटन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।