केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने बैंक लूट कांड में मारे गए गार्ड जय सिंह के परिजनों से मुलाकात की
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा- शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे अपराधी
पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय, परिवार को सरकारी मदद मिलेगी: अनुप्रिया पटेल
मीरजापुर, 14 सितंबर
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व मीरजापुर जनपद की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को बैंक लूट कांड में मारे गए गार्ड जय सिंह के कोन विकास खंड स्थित ग्राम सभा चील्ह स्थित आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात की एवं पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने मृतक जय सिंह की पत्नी को आश्वासन दिया कि उन्हें सिक्योरिटी कंपनी के अलावा सरकारी सहयोग भी किया जाएगा एवं उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जुटे हुए हैं। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती रेखा वर्मा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, जिला कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत पटेल, भाजपा वरिष्ठ नेता रामकुमार विश्वकर्मा, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी आदि उपस्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।