आरएसएस की मा जालपा शाखा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
0 संघ का प्रमुख उद्देश्य समाज सेवा करते हुए राष्ट्र सेवा करना है: बौद्धिक प्रमुख संतोष जी
0 खेल, योग, आसन, व्यायाम, प्राणायाम, दंड, नियुद्ध, सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कर अपनी दक्षता का प्रदर्शन समाज के बीच किया प्रदर्शन
फोटोसहित (7, 8)
मिर्जापुर।
नगर के सिटी क्लब मैदान में लगने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मां जालपा शाखा का 16 वा स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूर्ण गणवेशधारी सवंयसेवको ने नियमित शाखा मे सीखे गये खेल, योग, आसन, व्यायाम, प्राणायाम, दंड, नियुद्ध, सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कर अपनी दक्षता का प्रदर्शन समाज के बीच किया। तदुपरान्त जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख संतोष जी का पाथेय स्वयंसेवकगण को प्राप्त हुआ।
अपने उद्बोधन मे जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख संतोष जी ने कहाकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र की बात करता है। आरएसएस का स्वयंसेवक कभी भी विचलित नहीं होता। विषम परिस्थितियों में भी वह अपने कर्तव्य और दायित्व को भली भांति निभाते हुए राष्ट्र कार्य के लिए समर्पित रहता है।
संघ की नियमित एक घंटे की शाखा मे स्वयंसेवक के अंदर व्यक्तित्व कृतित्व और नेतृत्व की क्षमता विकसित करने के साथ संस्कार और संस्कृति सेे जुडे रहनेे
के लिए प्रेरित करता है। शाखा समाज को स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मस्तिष्क, स्वस्थ समाज प्रदान करता है जो राष्ट्र निर्माण मे सहायक है। हमे परं वैभव की प्राप्ति के लिए ऐसे ही कार्यक्रमो के माध्यम से सब समाज को लिए साथ मे आगे बढते जाना है।
उन्होने कहाकि हम कहा करते थे कि जहा हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है और आज कश्मीर हमारा है। तो निश्चित रूप से राष्ट्र भावना के साथ हम जो भी संकल्प लेगे, वह सिद्धी की ओर पहुचेगा। उद्बोधन उपरान्त संघ प्रार्थना एवं विकिर के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सह विभाग संघचालक धर्मराज, सह नगर संघचालक प्रभु, नगर प्रचारक राजेन्द्र प्रसाद, नगर कार्यवाह लखन, शाखा कार्यवाह राजेश शाह, मुख्य शिक्षक रितेश, प्रदीप, विमलेश, संजय, नीरज बैजू, सुधांशु, आत्रेय, आशीष, स्वप्निल, सोहन, बाबा, जगदीश, उपेंद्र, विनोद, रामचंद्र, अनुराग, विजय कुमार सहित तमाम पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकगण, पूनम चंद्र जैन, नारायण जी उपाध्याय, शिवराम मिश्रा, आशाराम दूबे, रामचंद्र सोनकर एवं अन्य लोग मौजूद रहे।