News

अवकाश प्राप्त कानून गो के मकान मे घूसे चोरो ने लाखो का माल पार किया

मिर्जापुर। 
सिटी कोतवाली अंतर्गत वार्ड नंबर पाच रमईपटटी धोबियों गली मे अवकाश प्राप्त कानून गो के पक्के मकान मे घुसे चोरो ने सोमवार की रात  दो कमरो के अलमारी का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ कर दिया। भुक्तभोगी की सूचना पर पहुची पुलिस जाच पडताल मेशजुट गयी है। पिडित द्वारा पडोस के उपलब्ध सीसी कैमरे के आधार पर चोरो तक पहुचने का प्रयास किया जा रहा है।
       जानकारी के मुताबिक कैलहट के रहने वाले रमेश चंद श्रीवास्तव राजस्व विभाग मे कार्यरत थे और कानून गो पद से अवकाश प्राप्त हो गये है।वह विगत तीन दशकों से मिर्जापुर में ही रहते हैं और विगत तीन वर्ष पूर्व में अपना खुद का निजी मकान बनाकर धोबियों गली रमई पट्टी मे रहने लगे। बताया जाता है कि सोमवार को आधी रात के बाद हौसला बुलंद कर किसी तरीके से बारजे पर चढ़े। बारजे पर  जिस कमरे मे गृह स्वामी रमेश चंद्र श्रीवास्तव सोने थे वह खुला था। ऐसे मे चार अंदर प्रवेश कर गये। चोर सबसे पहले बहू के खाली कमरे मे घूसकर आलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखा चांदी की कमर की पेटी, इंगेजमेंट का दो डायमंड रिंग, 5 जोड़ी बिछिया, गले की चेन एवं पूजन सामग्री में प्रयोग होने वाले चांदी के बर्तन, दो सोने की अंगूठी, सोने का लॉकेट और एक मंगलसूत्र सहित ढाई हजार रुपया निकाल लिए। फिर जिस कमरे मे गृह स्वामिनी रीना श्रीवास्तव सोई थे उसका आलमारी तोड़कर उसमे रखा दो जोडी बाली दो जोडी टप्स मंगल सूत्र और आठ हजार रूपया लेकर भाग निकले। गृह स्वामी के मुताबिक नगदी सहित लगभग छ लाख मूल्य के गहने की चोरी हुई है। बेटे रूपेश श्रीवास्तव दवारा दिये गये की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गयी है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!