0 ‘धान का कटोरा’ के तौर पर प्रसिद्ध अहरौरा व जरगो बांध कमांड क्षेत्र के बार-बार सूखे की चपेट में आने से केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल चिंतित
मीरजापुर।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मीरजापुर जनपद के ‘धान का कटोरा’ के तौर पर प्रसिद्ध अहरौरा व जरगो बांध कमांड वाले लगभग 25 हजार हेक्टेयर सिंचित भूमि क्षेत्र के बार-बार सूखे की चपेट में आने पर चिंता जताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर नरायनपुर पम्प कैनाल की क्षमता वृद्धि कर इसके पानी को हुसैनपुर बीयर में पहुंचाने के लिए निवेदन किया है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल इस गंभीर मसले को लेकर छह साल पहले 26 अक्टूबर 2017 को भी माननीय मुख्यमंत्री को पत्र के जरिए अपनी चिंता व्यक्त कर चुकी हैं। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इस पत्र का संज्ञान लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी की नेतृत्व वाली पिछली 2017-22 की सरकार में नरायनपुर पंप कैनाल की क्षमता वृद्धि की कार्यवाही प्रारंभ हुई, जिसका शिलान्यास 24 दिसंबर 2021 को माननीय केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के तत्कालीन जल शक्ति मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के कर कमलों द्वारा मेरी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वर्तमान में यह परियोजना पूरी हो चुकी है, जिससे नरायनपुर पम्प कैनाल पर 360 क्यूसेक सरप्लस पानी की उपलब्धता की कार्यवाही अहरौरा व जरगो कमांड के लिए अब पूर्ण हो गई है। लेकिन इस पानी को हुसैनपुर बीयर में पहुंचा कर अहरौरा व जरगो कमांडों की सुनिश्चित सिंचाई हेतु होने वाली कार्यवाही अभी भी अधूरी व लंबित है, जिससे यहां के किसानों में निराशा उत्पन्न हो रही है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि कृपया जनहित में यहां के क्षेत्रीय किसानों की मांग पर नरायनपुर पंप कैनाल की क्षमता वृद्धि कर जो 360 क्यूसेक पानी अहरौरा एवं जरगो कमांड के लिए व्यवस्था की गई है, उसको हुसैनपुर बीयर में पहुंचाने हेतु लंबित परियोजना को स्वीकृति प्रदान करते हुए प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने की कृपा करें।