News

ओम साई विंध्य कॉलेज मे पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव मे 16 छात्र छात्राओं का हुआ चयन; डी. फार्मा, बी. फार्मा, एएनएम और B.Sc नर्सिंग कुल 50 छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग

मिर्जापुर।  

शुक्रवार को ओम साई विंध्य कॉलेज ऑफ फार्मेसी तिसूही मड़िहान में पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के मदद से प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे संस्था के छात्र छात्राओं ने भाग लिए। इस कैंपस इंटरव्यू में ओम साई विंध्य कॉलेज ऑफ फार्मेसी, विंध्य गुरुकुल फार्मेसी कॉलेज चुनार और अंबेडकर इंस्टीट्यूट फॉर नर्सिंग एंड पैरामेडिकल मीरजापुर, पारस सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी सोनभद्र एवम अन्य कुछ जिलों के डी. फार्मा, बी. फार्मा, एएनएम और B.Sc नर्सिंग कुल 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, जिनकी चयन प्रक्रिया तीन चरणों में कि गयी। जिसमे स्क्रीनिंग, लिखित एवम पर्सनल इंटरव्यू हुआ, जिसमे कुल 16 छात्र छात्राओं का चयन किया गया।

छात्र छात्राओं के चयन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट को- ऑर्डिनेटर प्रो प्रियंका केशरी, आकांक्षा, राहुल चौधरी, दसरथ, राहुल सिंह, आतिश पाण्डेय, कृष्णा, विनोद मौर्य, डॉ सूरज प्रसाद व चंद्रेश मौर्य समेत कई अध्यापकों का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया। संस्था के संरक्षक विंध्य भूषण, द्वितीय मालवीय उपाधि ख्यात कोआपरेटिव बैक के चेयरमैन डॉ जगदीश सिंह पटेल, प्राचार्या/बिभागाध्यक्ष डॉ शिखा तिवारी जी ने विद्यार्थीओ के प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन पर खुशी वक्त की और साथ ही इसके पीछे उनके टीचर्स की कड़ी मेहनत को श्रेय दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!