मिर्जापुर।
जनपद में चल रहे आयुष्मान भव: योजना के तहत शनिवार 23 सितंबर 2023 को विकास खंड नरायनपुर अंतर्गत ग्रामसभा जलालपुर माफी के उपकेंद्र पर ग्राम प्रधान श्रीमती अलका सिंह के उपस्थिति में टीबी जागरूकता एवं जांच कार्यक्रम के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वासियों के साथ-साथ क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी एवं सीएचओ के बीच क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी संबंधी संपूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने का प्रयास किया, जिसके फल स्वरुप ग्राम वासियों के बीच, तीन संदिग्ध टीबी मरीजों को बलगम जांच हेतु कंटेनर उपलब्ध कराया गया।
सतीश यादव द्वारा लोगों से अपील की गई कि अपने आसपास यदि आप किसी व्यक्ति को बताए गए लक्षणों से प्रभावित पाते हैं, तो जनहित में उसे अभिलंब सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक जांच हेतु पहुंचाने का सराहनीय कार्य करें, जिससे कि हम आप सभी इस रोग से अपने को प्रभावित होने से बचाने के साथ-साथ देश से इस रोग को 2025 तक पूर्ण रूप से समाप्त करने के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए संकल्प को पूरा करने में सहयोगी सिद्ध हो सके।
यादव द्वारा अंत में लोगों से नि:क्षय मित्र बनकर मरीज के मदद में आगे आने का आग्रह किया और कहाकि कमजोर तथा लाचार रोगी को आप का यह छोटा सा सहयोग उसके जीवन के लिए बहुत ही महत्व रखता है। अतः इस मानवीय कार्य का सम्मान आप करें और आपका सम्मान स्वास्थ्य विभाग करेगा।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षय विभाग के एसटीएस इफ्तिखार अहमद, एसटीएलएस अखिलेश यादव, सीएचओ कंचन देवी, एएनएम गायत्री देवी के अलावा आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रि, सहायिका आदि उपस्थित रही।