News

इंस्पायर्ड अवार्ड प्रोग्राम में अभिरूप वर्मा का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

मिर्जापुर।
विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित इंस्पायर्ड अवार्ड कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन राजकीय क्वींस कालेज वाराणसी में 26 नवंबर को आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में वाराणसी, मिर्जापुर चंदौली, संत रविदासनगर, आजमगढ़, बलिया, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ जिले के 81 इनोवेटिव माडल प्रस्तुत किए गए। मिर्जापुर के तीन इनोवेटिव माडल सेंट मेरिज स्कूल के जिले स्तर पर वाराणसी में प्रतिभागिता की। अभिरूप वर्मा का ऑटोमैटिक सीड सोइंग मशीन, कक्षा 9 की मननी सैनी का गैस लीकेज स्टॉपेज, समर्थ मनोज श्रीवास्तव ने पॉलीइलेक्ट्रिक इंजन का माडल विद्यालय के विज्ञान अध्यापक डॉक्टर मनोज कुमार की देख रेख में बनाया।

ये प्रतिभागी बच्चे मनोज कुमार के मार्ग निर्देशन में अपने माडल प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में इनोवेशन फाउंडेशन अहमदाबाद गुजरात के विशेषज्ञों ने 81 माडलो में से 6 माडल राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया।जिसमे से मिर्जापुर का एक माडल अभीरूप वर्मा का चयनित किया गया। जिला विज्ञान क्लब मिर्जापुर के समन्यवयक सुशील कुमार पांडेय ने बताया की इंस्पायर्ड अवार्ड प्रोग्राम में कक्षा 6 से 10 तक के प्रत्येक माध्यम के बच्चे प्रतिभाग करते है, जिसमे बच्चो को पहले अपना नया इनोवेटिव आइडिया एन आई एफ द्वारा भेजी गई। वेबसाइट पर अपलोड करते है, जो आइडिया इनोवेटिव होता है उन्हे सेलेक्ट किया जाता है।जिसका प्रस्तुतिकरण पहले जिला स्तर पर फिर राज्य स्तर पर फिर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। इनोवेटिव आइडिया सेलेक्ट होने वाले बच्चो को 10000 रुपए प्रदान किए जाते है, जिससे बच्चे अपने माडल को अच्छी तरह बनाकर प्रेजेंट कर सके। ये प्रतियोगिता वर्ष 2022की है। इस चयन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जैकब बोना डिसूजा, जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडेय, विद्यालय के अधिक जाकिर अली, विमलेश अग्रहरि, अनिल गुप्ता ने बच्चो एवम उनके गाइड मनोज कुमार को दिया। जिला समन्वयक ने कहा कि ये जिले के लिए एक उपलब्धि है।अभिरूप 1 दिसंबर से होने वाली राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम में प्रतिभागिता करेगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!