News

मुख्य विकास अधिकारी ने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय परसिया किया आकस्मिक निरीक्षण

मीरजापुर 29 सितम्बर 2024- मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय परसिया मिर्जापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार दुबे फार्मासिस्ट राजेश कुमार अध्यापक बबलू कुमार भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता सिद्धार्थ मनी मौके पर उपस्थित रहें। कार्यदाई संस्था यूपी सिडको द्वारा विद्यालय में रंगाई पुताई का कार्य कराया जा रहा है किसकी गुणवत्ता मानक के अनुसार नहीं प्रतीत हो रही है जिसके कारण दीवारों पर सीलन है निर्देशित किया गया कि मानक के अनुसार रंगाई-पुताई का कार्य करना सुनिश्चित करें। विद्यालय में साफ सफाई का अभाव पाया गया प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि विद्यालय व विद्यालय परिसर की नियमित साफ सफाई करना सुनिश्चित करें। विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के लिए बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई भोजन में आज पुड़ी पनीर सेवई बन रही थी जिसकी गुणवत्ता ठीक ना होने पर प्रधानाचार्य को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया की भोजन गुणवत्तापूर्ण बनवाना सुनिश्चित करें। स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया गया जिसमें 20 कंप्यूटर चलते हुए पाए गए सीईटी की तैयारी हेतु छात्रों द्वारा टीचर की मांग की गई इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश प्रधानाचार्य को दिया गया। भौतिक विज्ञान जीव विज्ञान रसायन विज्ञान के लैब का निरीक्षण किया गया प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया की लैब में जो भी आवश्यक समान उपलब्ध नहीं है उसकी तत्काल व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!