News

अभिसूचना इकाई के एसआई सहित शहर कोतवाली के 10 पुलिसकर्मी निलंबित, होगी विभागीय जांच

0 रामबाग कुरैश नगर मे प्रतिबंधित गोवंश कटने के मामले मे एसपी ने की कार्रवाई
मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा शहर कोतवाली के नौ पुलिस कर्मियो/ उप-निरीक्षक/मुख्य आरक्षी/आरक्षी नागरिक पुलिस को अपने-अपने पदेन दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोपों के संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दियावहै। साथ ही विभागीय जांच आसन्न कर दी है।

माना जा रहा है कि रविवार को रामबाग कुरैश नगर मे प्रतिबंधित गोवंश कटने का वीडियो वायरल होने और पुलिस पडताल मे मामला सच पाए जाने के बाद किंकर्तव्यविमूढ बने कर्मियो के खिलाफ मामले मे एसपी ने कार्रवाई की है। चंद्र फर्लाग की दूरी पर अस्पताल पुलिस चौकी है, लेकिन यह के पुलिस कर्मी भी कभी ऐक्शन मे नही आए।

 निलंबित पुलिस कर्मियो मे उप-निरीक्षक हरिशंकर यादव, पुलिस चौकी अस्पताल थाना को0शहर मीरजापुर, मुख्य आरक्षी-मो0 अंसार, पुलिस चौकी अस्पताल थाना को0शहर मीरजापुर, मुख्य आरक्षी-प्रवीण कुमार, पुलिस चौकी अस्पताल थाना को0शहर मीरजापुर, मुख्य आरक्षी-सुधीर सहाय, पुलिस चौकी अस्पताल थाना को0शहर मीरजापुर, मुख्य आरक्षी-सतीश यादव, पुलिस चौकी अस्पताल थाना को0शहर मीरजापुर, मुख्य आरक्षी-संजय यादव, पुलिस चौकी अस्पताल थाना को0शहर मीरजापुर, आरक्षी- प्रेम प्रकाश , पुलिस चौकी अस्पताल थाना को0शहर मीरजापुर, आरक्षी अजय गौतम, पुलिस चौकी अस्पताल थाना को0शहर मीरजापुर, उ0नि0 अलहम्द ,स्थानीय अभिसूचना इकाई,मीरजापुर, मुख्य आरक्षी संजय सिंह, स्थानीय अभिसूचना इकाई,मीरजापुर शामिल है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!