मिर्जापुर।
डैफोडिल्स गुरुकुल छात्रावास के छात्रों ने एक नई पहल करते हुए भारत के कोहिनूर रतन टाटा को विशाल रंगोली के माध्यम से बॉस्केटबॉल स्टेडियम में सच्ची श्रद्धांजलि दी। बता दे कि बीते 9 अक्टूबर 2024 को भारत देश ने अपना महत्वपूर्ण रत्न खो दिया।
उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देश-विदेश की जनता हमेशा याद करेगी तथा वे सदा सदा के लिए भारतवासियों के दिल में अमर रहेंगे। उनके द्वारा जलाए गए अलग की ज्योत को याद करते हुए उस राह पर चलने को तत्पर डैफोडिल्स के छात्रों ने पूरे समर्पण भाव से दिनांक 27 अक्टूबर को 4000 स्क्वायर फीट में एक विशाल रंगोली बना अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह उल्लेखनीय कार्य श्रीमती अंशु शर्मा के दिशा निर्देश में व हॉस्टल के शिक्षकों के देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व श्रीमती अपराजिता सिंह ने बच्चों को मेहनत व लगन को सराहा।
एकेडमिक हेड श्रीमती प्रेरणा आशीष तिवारी, प्रधानाचार्या अर्पिता मुखर्जी नारघाट ब्रांच, उप प्रधानाचार्या रिया भूटानी, संकट मोचन ब्रांच की प्रधानाचार्या श्रीमती मिट्ठू बनर्जी, सुमिता दत्ता व लोहिया तालाब ब्रांच के प्रधानाचार्य राजेश राठौर व अरुण शर्मा भी उपस्थित रहें व बच्चों का निरंतर उत्साहवर्धन करते रहे। वहां उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की।