0 पूरे जनपद का विकास हो, इसके लिए मैं सदैव तत्पर हूं और सूचिष्मिता जी को जिताये मझवा को विधायक के रूप में बदलने का कार्य करेगी: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर।
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल का जनपद मे दूसरे दिन भी क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान एनडीए की प्रत्याशी के जीत के लिए विभिन्न स्थानों पर अपील किया।
मा० केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने तीसरी बार मुझे अपने सांसद के रूप में चुना है और इतनी भीषण गर्मी में अंतिम चरण में चुनाव हो रहा था 50 डिग्री तापमान में हम सभी प्रचार कर रहे थे तो समझ में आ रहा था कि यह कितना कठिन कार्य है।
इतनी गर्मी में घर से निकलना और ऐसी स्थिति में भी आप सभी अपने घरों से निकले वोट दिया और तीसरी बार मुझे जिताया जो मिर्जापुर जनपद के इतिहास में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है इसके लिए मैं आप सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं। उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं निषाद पार्टी से मझवा के विधायक डॉ विनोद बिंद वह भदोही जाकर चुनाव लड़े और वहां से सांसद हो गए उनके सांसद बन जाने से अब मझवा विधानसभा की सीट खाली हो गई है और इस समय यहां पर विधानसभा का उप चुनाव हो रहा है और यह सीट भारतीय जनता पार्टी लड़ने जा रही है किंतु उसे अपना दल यश एवं निषाद पार्टी का भी समर्थन है उन्होंने कहा कि हमारी एनडीए की उम्मीदवार श्रीमती सूचिस्मिता मौर्या जी हैं।
चुनाव में बहुत समय नहीं है यह आप सभी भी भली भांति जानते हैं 13 नवंबर को इस विधानसभा में मतदान होगा मैं आज आप सभी के बीच में इसीलिए आई हूं कि श्रीमती सुचिस्मिता मौर्य जी के लिए वोट मांगने आप उन्हें अपना मत प्रदान कर इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में चुने उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल है आप सभी कमल का फूल का बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजई बनाएं।
मैं आपकी संसद के रूप में 10 साल से अधिक समय हो गया दो कार्यकाल पूरे हो गए और तीसरा कार्यकाल चल रहा है और आप सभी ने मेरे द्वारा कराए गए कार्यों को देखा होगा और मझवा विधानसभा में तो विशेष तौर से भारत सरकार की बड़ी से बड़ी विकास परियोजनाएं आई हैं मेडिकल कॉलेज केंद्रीय विद्यालय इंडियन मिल टर्मिनल सहित बहुत ऐसे बड़े-बड़े कार्य मझवा विधानसभा में हुए हैं जो मैंने इसी विधानसभा में सांसद रहते हुए करवाए हैं और आप सभी ने मुझे तीसरा कार्यकाल दिया है और इन 5 वर्षों में भी पूरे जनपद का विकास हो इसके लिए मैं सदैव तत्पर हूं तथा इसके साथ ही मझवा विधानसभा में भी और बहुत सारी विकास की परियोजनाएं आएंगे आप सभी श्रीमती सुचिस्मिता मौर्य जी का भी सहयोग करें और वह राज्य सरकार की योजनाएं आप सबके बीच में लेकर आएंगे और इससे इस विधानसभा को लाभ मिलेगा राज्य सरकार की योजनाओं के साथ-साथ भारत सरकार की भी योजनाएं आपके विधानसभा तक पहुंचेंगे।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि दीपावली पर्व मनाने के साथ-साथ यह भी ध्यान रखें की 13 नवंबर को मतदान करने अपने-अपने बूथों पर अवश्य जाएं आप सभी सामान्य चुनाव की जीत रहा है इस उप चुनाव में भी अपना उत्साह दिखाएं और बढ़-चढ़कर अपना सहयोग प्रदान करें हमारे एनडीए के प्रत्याशी को उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को पहले मतदान फिर जलपान करें आप सभी लोगों से विनती है।
इस दौरान मझवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिरशाहपुर, ग्राम बजरडीहा, ग्राम दियावं (सौली), ग्राम जमुआ बजार आदि स्थानों पर माननीय मंत्री जी ने उपचुनाव हेतु जनसंपर्क किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, दुर्गेश पटेल रामवृक्ष बिंद उदय पटेल, राधेश्याम पटेल, राजेश मौर्य, सुखराज पटेल, हर्षित पटेल, सोने लाल पटेल, राहुल ओझा, राजकुमार पाल, जयप्रकाश भारती, विजय शंकर पटेल आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।