News

नेत्र परीक्षण एवं नेत्रदान जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन; आरपी गिनौडिया चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नेत्रोंदय द आई सिटी वाराणसी में निशुल्क होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन

मिर्जापुर।

श्री रुद्र शांति सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान मे शनिवार को निशुल्क नेत्र एवं परीक्षण नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन विंध्याचल बंधवा हनुमान स्थित माईलस्टोन अकेडमी में किया गया। शिविर मे उपस्थित चिकित्सको ने सवा सौ से अधिक नेत्र रोगियो का परीक्षण कर उन्हे परामर्श प्रदान किया।
चिकित्सकीय समाजसेवी संतोष मिश्रा ने बताया कि शिविर आयोजन का पूर्ण संचालन वाराणसी के प्रसिद्ध ‘नेत्रोदय द आई सिटी’ अस्पताल के डॉ सुनील की पूरी टीम द्वारा किया गया। विशेष सहयोग मे चिकित्सकीय समाजसेवी संतोष मिश्रा एवं डॉ सौरभ लगे रहे।

लगभग 125 रोगियो के नेत्र परीक्षण के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगो मे मोतियाबिंद होने की शिकायत मिली है। मोतियाबिंद पिडित रोगियो के लिए वाराणसी में ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जाएगा। संस्था की ओर से तैयारी कर दी गई है। मरीजों के साथ परिजन आर पी गिनौडिया चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नेत्रोंदय द आई सिटी वाराणसी में निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा सकेंगे।

समाजसेवी संतोष मिश्रा ने सेवा देने के लिए डाक्टरों को सम्मानित भी किया। लगभग 125 रोगियो के नेत्र परीक्षण के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगो मे मोतियाबिंद होने की शिकायत मिली है। मोतियाबिंद पिडित रोगियो के लिए वाराणसी में ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जाएगा। संस्था की ओर से तैयारी कर दी गई है। मरीजों के साथ परिजन आर पी गिनौडिया चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नेत्रोंदय द आई सिटी वाराणसी में निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करा सकेंगे।

चिकित्सकीय समाजसेवी संतोष मिश्रा ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया के संकल्प के साथ समाज को निरोग बनाए रखने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे, ताकि समाज स्वस्थ प्रसन्न और रोगमुक्त रह सके।
इस अवसर पर माईल स्टोन एकेडमी के डायरेक्टर आशुतोष त्रिपाठी एवं समाजसेवी संतोष मिश्रा, रूद्र त्रिपाठी ने सेवा देने के लिए डाक्टरों को सम्मानित किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!