मिर्जापुर।
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) मिर्ज़ापुर शाखा की ओर से धन्वंतरि पूजन, वरिष्ठ चिकित्सक गण को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड व नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होटल भगवती रेजीडेंसी जंगी रोड मिर्ज़ापुर में डॉ संजय मौर्या की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ अरविन्द श्रीवास्तव नें किया।
कार्यक्रम उद्घाटन सत्र व वैज्ञानिक सत्र में विभक्त रहा।
आई एम एस बी एच यू प्रो वैद्य सुशील दुबे नें नाड़ी परीक्षा पर आधुनिक एवं प्राचीन विधा का समावेश कर विस्तृत चर्चा की। इंटिग्रेशन को दृष्टिगत रखते हुए मेडिकल इमरजेंसी पर डॉ के एम चौधरी एम डी कंसलटेंट रामकृष्ण सेवाश्रम अस्पताल नें सार गर्भित जानकारी दी। नीमा 2024-25 कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण को शपथग्रहण प्रो सुशील दुबे नें करवाया।
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड नीमा के संस्थापक सदस्य डॉ के के सिंह को मरणोपरांत दिया गया, जिसको लेने के लिए उनकी पत्नी श्रीमती आभा सिंह आयी उनके उदबोधन से पूरा सदन भावुक हो गया। एलौपैथिक का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड सेवानिवृत एनेसथेटिक डॉ पी सी वर्मा को, आयुर्वेद का डॉ अफ़ज़ाल अहमद को, होमियोपैथी का डॉ के एम लाल को दिया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में चिकित्सक गण के साथ नीमा न्यास के न्यासी गण उपस्थित रहें।
प्रमुख रूप से डॉ एल एम सिंह, डॉ डी एल श्रीवास्तव, डॉ मनोज सिंह, डॉ अदिति जैन डॉ रेशमा, डॉ शोभना, डॉ आशीष मौर्या, डॉ के सी वर्मा, डॉ एस एन पाठक, डॉ शिव दयाल, डॉ अनूप कुमार, डॉ राजेश मौर्या, डॉ जे के जायसवाल, डॉ बी पी शुक्ला, डॉ रवि, डॉ अजय, डॉ विनीत, डॉ आलोक, डॉ अवनीश, डॉ शक्ति डॉ ज़ैद, डॉ तपन, डॉ एस के गुप्ता, डॉ सुनील, डॉ हिमांशु, डॉ शेख रज़ा, डॉ हैदर, डॉ रितेश, डॉ जय श्री न्यासी गण संतोष जी, ई. गुलाब सिंह, वासुदेव सिंह, किरन श्रीवास्तव, लाल चंद मौर्या आदि गणमान्य जन उपस्थित रहें। सभी नें एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनायें व बधाई दी। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक डॉ अरविन्द श्रीवास्तव नें दिया।