0 मायानगर में रंजीत यादव द्वारा तीन चार भट्ठियों पर खोया बनाया जाता मिला
0 दिवाली पर पैसे की लालच में मिल्क पाउडर से निर्मित मिठाईया बेचने की धड़ल्ले से चल रही तैयारी
मिर्जापुर।
जिले के चुनार कोतवाली और सक्तेशगढ़ चौकी क्षेत्र के कोठिलवां व मायानगर गाव में तहसील प्रशासन व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को की गई छापेमारी मे 270 बोरी मिल्क पाउडर बरामद किया गया है। इस मिल्क पाऊडर का प्रयोग नकली खोया बनने में किया जाता है।
एसडीएम राजेश कुमार वर्मा व फ़ूड आफिसर अभिहित अधिकारी मंजुला सिंह ने रविवार की रात करीब सवा आठ बजे कोठिलवा और मायनागर में छापेमारी की, जहां 7 क्विंटल नकली खोया पाया गया।
कोठिलवां गांव में रामगोविन्द यादव के गोदाम में ढाई सौ बोरी से अधिक मिल्क पाउडर और एक क्विंटल से अधिक नकली खोया ताजा बनाया हुआ तथा चार क्विंटल खोया फ्रीजर में रखा हुआ मिला, जिसे सीज कर दिया गया।
मायानगर में रंजीत यादव द्वारा तीन चार भट्ठियों पर खोया बनाया जाता मिला। एसडीएम ने बताया कि सोमवार को बरामद खोया को नष्ट कराया जाएगा। साथ ही मिल्क पाउडर को सीज किया गया है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।