News

मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के पांच अभियुक्त, चोरी के 60 अदद मल्टीमीडिया फोन के साथ गिरफ्तार

शक्तिनगर, सोनभद्र।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में जनपद में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने एवं उनमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को शक्तिनगर पुलिस द्वारा जयन्त मार्ग स्थित उर्जा द्वार तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की जा रही थी।

मुखबिर से सूचना मिली कि सण्डे मार्केट में कुछ लड़कों द्वारा मार्केट में भीड़-भाड़ देखकर मोबाइल चोरी करने के फिराक में है, उक्त सूचना पर सण्डे मार्केट शक्तिनगर द्वारा झपट्टा मार (चोरी करने वाले) मोबाइल गिरोह के 05 नफर अन्तर्राज्यीय अभियुक्तगण एवं एक बाल अपचारी के कब्जे से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के 60 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि फेरी करके कपड़ा बेचने के बहाने उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य राज्यों में जाकर किराये पर रुम लेकर उस क्षेत्र के भीड़-भीड़ वाले स्थानों या आस-पास के बाजारों में जाकर लोगों की मोबाइलों को चोरी करके बिहार व बंगाल में बेचकर अच्छे पैसा पाते थे और मिले पैसे को हम सब आपस में बाट लेते थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!