मिर्जापुर।
मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में नव्म आयुर्वेदिक दिवस 29 अक्टूबर 2024 को मनाए जाने के दृष्टिगत तैयारियों के सम्बन्ध मे अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नव्म आयुर्वेद दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस चिकित्सालय परिसर पुलिस लाइन मीरजापुर में सम्पन्न होगा, जिसका थीम वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार जिससे आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकें।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने जाने हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि नामित नोडल सम्बन्धित चिकित्साधिकारी अपने-अपने विकास खण्डो के खण्ड विकास अधिकारी से सम्र्पक स्थापित कर आयुर्वेद दिवस के अवसर पर ब्लाक स्तर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिविर का आयोजन पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 02 तक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित चिकित्साधिकारी कार्यक्रम को भव्य रूप देते हुए सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी समस्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे जो मुख्य कार्यकम स्थल पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा शिविर के आयोजन हेतु चिकित्साधिकारियों एवं कर्मचारी की व्यवस्था हेतु उत्तरदायी होंगे। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी मुख्य कार्यक्रम स्थल पर होत्योपैथिक चिकित्सा शिविर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर एवं डाॅ विवेक सिंह चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सा मुख्य कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई एवं साज सज्जा कराना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 ग्रामीण आजीविका संघों द्वारा आयुर्वेदिक उत्पादों के निर्माण एवं विक्रय के प्रोत्साहन हेतु उत्तरदायी होंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता के लिए व्याखान एवं संगोष्ठियों का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी दी गयी है वे उसका पूरी निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए कार्यक्रम सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।