News

विधानसभा उप-निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने कोतवाली देहात, कछवां व पड़री में एरिया डॉमिनेशन/फ्लैग मार्च, आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने का दिया गया संदेश

मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल व पीएसी बल के अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ विधानसभा उप-निर्वाचन(मझवां-397) को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं निर्विघ्न रुप से भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना को0देहात, कछवां व पड़री क्षेत्र में फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन किया गया।

उक्त फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन सर्किल सदर के थाना को0देहात अन्तर्गत चन्दईपुर, चितावनपुर, टेढ़वा व भरुहना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस बल द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ, थाना कछवां अन्तर्गत दियांव, बधवां, चड़िया, कस्बा कछवां व बजहां क्षेत्र में स्थानीय पुलिस बल द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ मार्च किया।

थाना पड़री अन्तर्गत पड़री कस्बा, गुलजार बस्ती, टेढ़ा हाइवे, टौंगा, शिवगढ़, पथरहां, परचनपुर, डगमगपुर, भगेसर, रानी चौकिया, मलई का पूरा, माधवपुर, अकसौली, महेवा व दुनैया पाण्डेय क्षेत्र में भ्रमण किया गया।

पडरी थाना स्थानीय पुलिस बल द्वारा पीएसी बल के साथ और टेढ़ा हाइवे, बेलवन, कठिनई, सरैया व सिधौंरा क्षेत्र में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ क्षेत्र के सामप्रदायिक, राजनैतिक, संवेदनशील, क्रिटिकल/बल्नरेबिल से चिह्नित क्षेत्रों, बाजारों/भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया । जहाँ अराजक/असामाजिक तत्वों तथा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों में कड़ी कार्यवाही का संदेश दिया गया वहीं आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराते हुए उनसे वार्ता कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने तथा भयमुक्त वातावरण में निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया गया ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!