News

कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन डा जगदीश सिंह पटेल ने 200 एमटी क्षमता के गोदाम नवीन उपकेंद्र रैया गोसाई का किया लोकार्पण

0 सरकार सहकारिता को बढावा देने और किसानो की आय को दोगुना करने के सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही तीन प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध करा रही, उठाएं लाभ: डा जगदीश सिंह पटेल
सोनभद्र।

आईसीडीपी योजना 2023-24 के अंतर्गत सोनभद्र के विकास खंड चतरा मे रामगढ बीपैक्स के नवीन उपकेंद्र रैया गोसाई का लोकार्पण सोमवार, 28 अक्टबर को जिला सरकारी बैंक मिर्जापुर-सोनभद्र के चेयरमैन डा जगदीश सिंह पटेल के कर कमलो द्वारा समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।
चेयरमैन ने फीता काटकर एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा पाठ करके नवीन उपकेंद्र का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर-सोनभद्र के संचालक/डायरेक्टर गण आलोपी चंद अग्रवाल, बलदेव सिंह, अवधेश सिंह पटेल एवं संतोष कुमार मौजूद रहे।

महाप्रबंधक आईसीडीपी सोनभद्र देवेन्द्र कुमार सिंह, रामगढ बी पैक्स के अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र एवं सचिव अमित कुमार गौतम ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि चेयरमैन डॉ जगदीश सिंह पटेल एवं विशिष्ट अतिथियो का जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर चेयरमैन डा पटेल ने किसानो को संबोधित करते हुए कहाकि 200 एमटी क्षमता के इस गोदाम की स्थापना से क्षेत्रीय किसानो को काफी सहूलियत मिलेगी। केन्द्र और प्रदेश की सरकार सहकारिता को बढावा देने और किसानो की आय को दोगुना से भी ज्यादा करने के उद्देश्य से न केवल उन्हे सुविधा मुहैया करा रही है। बल्कि विभिन्न योजनाओ के तहत महज तीन प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण भी उपलब्ध करा रही है।

चेयरमैन डा जगदीश सिंह पटेल ने अपील किया कि किसान भाई जिला सहकारी बैंक की विभिन्न संबंधित शाखाओ के माध्यम से लाभ उठाएं। कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो, तो वह सीधे हमसे भी संपर्क कर सकता है।

अंत मे महाप्रबंधक आईसीडीपी सोनभद्र देवेन्द्र कुमार सिंह ने सभी अतिथियो एवं किसानो के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर भारी संख्या मे विकास खंड चतरा के किसान एवं सहकारिता के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!