कोरल कान्वेंट स्कूल में वार्षिकोत्सव “द रिदम आफ म्यूजिक” का आयोजन
फोटोसहित
मिर्जापुर।
शहर के प्रतिष्ठित स्कूल कोरल कान्वेंट स्कूल जोगियाबरी में वार्षिकोत्सव “The Rhythm of Music” का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। जिसे बहुत ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राजू कन्नौजिया प्रेसिडेंट डिस्ट्रिक्ट कौसिल मीरजापुर, संजय कन्नौजिया, (MD Elite Hospital Mirzapur) एवं डॉ० रेनुका पाण्डेय (Ex-president of Coral Convent School, MD & Head of अलंकार संगीत अकादमी पुणे महाराष्ट्र) की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही।
कोरल कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर फ़िरोज़ अख्तर ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इन्द्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरी। इस शानदार अवसर पर स्कूल के बच्चों ने समूह गीत, समूह नृत्य, नाट्य मंथन और अभिनय के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रमों की प्रशंसा की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया।
“The Rhythm of Music” में Coral Convent School के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्रामों जैसे की दीपशिक्षा, आर्मीएक्ट, अपना हर पल ऐसे जियो, झाँसी की रानी, स्मोक, मुल्क, कलर्स ऑफ़ इंडिया तथा अनेक प्रकार के उत्प्रेरक, सामजिक, एतिहासिक, और भारतीय संस्कारों से भरे अपने अभिनय द्वारा सबका मन मोह लिया।
सभी अभिभावकों और उपस्थित मेहमानों ने तालियां बजाकर अपना आशीर्वाद दिया और स्कूल के अध्यापको, आयोजको की भूरी-भूरी प्रशंसा करते दिखे। कार्यक्रम की शुरुआत Welcome Song तथा समापन राष्ट्रीय गीत द्वारा हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर फ़िरोज़ अख्तर ने उपस्थित सभी अभिभावकों, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त किया तथा उपस्थित मीडिया के उपस्थित होने व अमूल्य समय देने का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, फ़रहत खान, तरन्नुम एवं शफक शाहीन आदि अध्यापक एवं अध्यपिकाओ का काम अत्यंत ही सराहनीय रहा।