धनतेरस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
फोटोसहित
चुनार, मिर्जापुर।
विंध्य गुरुकुल कॉलेज एवं विंध्य गुरुकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को धनतेरस का पर्व मनाया गया तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्रबंधक अंजू जायसवाल ने सभी छात्र एवं छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कही कि आप सभी लोग जहां भी रहे वैसे प्रकाशित करते रहे जैसे दीपक प्रकाश करता है। सभी छात्र/ छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे सभी विभागों के छात्रों ने अपनी अपनी रंगोली का प्रदर्शन किया जिसमें बीए के छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बी फार्मा के छात्र- छात्राओं ने द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान बीसीए के छात्र- छात्राओं को दिया गया। बीएफए के छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं द्वारा स्टाल भी लगाया गया, जिसका आनंद सभी छात्र एवं छात्राओं तथा महाविद्यालय के अन्य कर्मचारियों ने लिया तथा अंत में महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ आशीष मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली सौहार्द एवं आपसी प्रेम का त्योहार है। हम सभी लोग कोशिश करेंगे कि अपने देश से निर्मित सामग्रियों का प्रयोग करेंगे। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण उपस्थिति रहे।