News

*थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत घनी आबादी/रिहायशी इलाके में स्थित चार मंजिला मकान के गैराज में अवैध रुप से भारी मात्रा में भण्डारण बारूदयुक्त पटाखा (मात्रा 258 किग्रा) बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा विधान सभा उप निर्वाचन मझवां (397) एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से पटाखा का भण्डारण व बिक्री में संलिप्त लोगो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0शहर पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांक 28.10.2024 को थाना को0शहर पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्रांतर्गत धुन्धी कटरा स्थित एक रिहायशी चार मंजिला मकान के गैराज में दबिश देकर एक अभियुक्त विकास केसरी पुत्र भगवान गुप्ता निवासी धुन्धी कटरा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के अवैध रुप भण्डारण किया हुआ बारूदयुक्त पटाखा (मात्रा 258 किग्रा) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर मु0अ0स0- 125/2024 धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*पूछताछ विवरण —*
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरा दो लाइसेंसी पटाखा की दुकान है एक थाना को0देहात व दूसरी थाना को0शहर क्षेत्र में है, जहां पर अनुज्ञप्ति के अनुसार 15-15 किलो तक पटाखा रखते है । दीपावली व छठ आदि त्यौहारों के मद्देनजर अधिक लाभ कमाने के नियत से घनी आबादी में स्थित चार मंजिला मकान के गैराज में अवैध रूप से बारूदयुक्त पटाखों का भण्डारण किया गया था । जहां से मांग के अनुसार थोक में बेचने का कार्य करता हूं ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
विकास केसरी पुत्र भगवान गुप्ता निवासी धुन्धी कटरा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-48 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण —*
 258 किलो ग्राम विभिन्न प्रकार का अवैध पटाखा(बुलेट बम, मिनी बम, हाइड्रो बम, चटाई, फुलझरी, रॉकेट, मिसाइल)
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-125/2024 धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम थाना को0शहर मीरजापुर ।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0- 146/2022 धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम थाना को0शहर मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी स्थान, दिनांक व समय –*
धुन्धी कटरा से दिनांक 28.10.2024 को समय करीब 23.00 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
 प्रभारी निरीक्षक थाना को0-शहर बालमुकुन्द मिश्रा मय पुलिस टीम ।
 निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
 उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!