News

क्षेत्रीय प्रमुख ने कैनरा बैंक की अहरौरा शाखा का फीता काटकर किया उद‌्घाटन

0 ग्राहकों को बेहतर सुविधा देना बैंक की पहली प्राथमिकता: वेद प्रकाश सिंह
फोटोसहित
अहरौरा, मिर्जापुर।
अहरौरा क्षेत्रवासियों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा उनके विकास में योगदान देने हेतु केनरा बैंक (अग्रणी राष्ट्रीयकृत बैंक) शाखा का उद्घाटन दिन बुधवार को केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के सहायक महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रमुख वेद प्रकाश सिंह ने विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद फीता काटकर किया।
सर्वप्रथम महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रमुख और बैंक कर्मियों ने बैंक के संस्थापक दिवगंत अम्मेबल सुब्बायन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान वेद प्रकाश सिंह, क्षेत्रीय प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि केनरा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का एक अग्रणी बैंक है, जोकि हमेशा ही बैंकिंग क्षेत्र में केंद्र सरकार व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं को लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। केनरा बैंक सदैव अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करता है। इस शाखा में सामान्य ऋण से संबंधित विभिन्न प्रकार के उत्पाद, जमा एवं उत्कृष्ट बैंकिंग सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। केनरा बैंक की इस नई शाखा के खुलने से स्थानीय लोगों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध हो पाएंगी और उनमें बचत करने की आदत का विकास होगा, जिससे प्रत्यक्ष रूप से ग्राहकों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि जनपद की 5वीं शाखा कैनरा बैंक अहरौरा में खुल गया है। पिछले 118 वर्षों से ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करती आ रही है। उन्होंने आम लोगो से पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर चलकर बैंक में अपना -अपना खाता खुलवाने की अपील किया।
बैंक शाखा प्रबंधक विंध्यवासिनी त्रिपाठी ने बताया की बुधवार को उद्घाटन के दौरान दर्जनों खाता खोला गया। उन्होंने उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक संख्या में बैंक आकर खाता खुलवाने की अपील किया ताकि बैंक से मिलने वाली सभी सुविधाएं उन्हें ससमय मिल सके।ग्राहकों को हर प्रकार की अत्याधुनिक डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। और उत्कृष्ट ग्राहक सेवा पर सर्वाधिक जोर देते हुए क्षेत्रीय प्रमुख महोदय व शाखा प्रबंधक ने केनरा बैंक के विभिन्न ग्राहक हितैषी उत्पादों के विषय में बताया तथा उपस्थित सम्मानित ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर अरुण कुमार, निरंजन कुमार सिंह, लालबिहारी यादव, मनसा राम सिंह, रोहित वर्मा सहित दर्जनों गणमान्य लोग रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!