News

सरदार पटेल व आचार्य नरेंद्र देव की सपा ने मनाई जयंती

मिर्जापुर।

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय स्थित लोहिया ट्रस्ट कार्यालय पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी की अध्यक्षता में लौहपुरुष सरदार वल्लभ पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मनाई गई। इस मौके पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल व आचार्य नरेंद्र देव के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर श्रृद्धांजलि दी गई।
इस दौरान दोनों ही विभूतियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई साथ ही लोगों से महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसार करने का आह्वान किया।

गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने लौहपुरुष पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्त बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि हम सभी लोगों को सरदार पटेल जैसा बनना चाहिए।

श्री चैधरी ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्र की एकता, अखंडता की रक्षा करने वाले महान पुरुष थे। उन्होंने तन, मन और धन सब कुछ राष्ट्र की रक्षा पर न्योछावर कर दिया।
गोष्ठी में पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, पूर्व विधायक जगदम्बा सिंह पटेल, राजेन्द्र सिंह पटेल, रोहित शुक्ला ‘लल्लू‘, सुरेन्द्र सिंह पटेल, संतोष गोयल, भरतलाल बिन्द, अरशद अली, मेवालाल प्रजापति, धनंजय सिंह आदि मौजूद रहें। गोष्ठी का संचालन अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश भारतीय ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!