News

सुचिस्मिता मौर्य ने घर-घर जनसंपर्क कर मांगा जीत का आशीर्वाद; कहा- जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन सरोकार से जुडे सभी समस्याओ के होगा प्राथमिकता से निराकरण

मिर्जापुर।

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल सहित भाजपा नेताओ ने रविवार को मझवा विधानसभा क्षेत्र के गांवो मे जनसंपर्क कर आमजन की समस्याओ को सुना और उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या के पक्ष मे मतदान का अपील किया।

ग्राम नरायनपुर निवासी श्याम सुंदर पटेल (प्रधान जी) के आवास पर आमजन से जनसंवाद कर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उपचुनाव पर चर्चा किया। साथ ही विधान सभा मझवाँ के गोरही गांव में आमजन से जनसंवाद करते हुई केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोगो से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान की अपील की।

मझवां विधानसभा उपचुनाव मे एनडीए गठबंधन से भाजपा  की विधान सभा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने रविवार को भाजपा सीटी दक्षिणी के ग्राम महुआरी कला, दुबरा पहाड़ी, अमरावती, भवानीपुर, मरगदाकला, पाण्डेयपुर, अरगजा कला मे पहुचकर जनता जनार्दन से घर घर सम्पर्क किया। जनता से 13 नवम्बर को चुनाव चिन्ह कमल के फूल खाना नम्बर 3 के सामने वाला नीला बटन दबाकर  सेवा का अवसर और जीत का आशीर्वाद माँगा।

इस अवसर पर सुचिस्मिता मौर्य ने कहा कि जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन सरोकार से जुडे सभी समस्याओ के निराकरण का मेरा पूरा प्रयास होगा। क्योकि जीव के जीवन और जीविका के लिए इन सभी आयामो का दुरूस्त होना आवश्यक है। कहा कि आप सभी का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो निश्चित ही मझवा विधानसभा का कायाकल्प होते देर नही लगेगी।

प्रत्याशी के साथ जनसम्पर्क में मुख्य रूप से शिवशंकर पटेल, मंडल मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह, मंडल प्रभारी विपुल सिंह, मनोज मौर्य, सुरेस सिंह, महेश गुप्ता, नागेश्वर तिवारी, चंद्रकांत पाडेय, सतीश पाण्डेय, बबलू पांडेय, रमेश मौर्य, धन्नजय मिश्रा, श्याम नारायण शुक्ला, राजेश तिवारी, सुंदर मौर्य, धनन्जय दुबे, मझंवा विधानसभा मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा ने दी है।

इसी के साथ ही शक्ति केन्द्र प्रवासी भेवर करमनपुर नितिन विश्वकर्मा ने मझंवा विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए भाजपा प्रत्याशी सूचिष्मिता मौर्य को भारी मतों से जिताने के लिए सिटी मंडल दक्षिणी के शक्ति केन्द्र भेवर करमनपुर के बूथ 386, 387 के ग्राम देवापुर में घर घर सम्पर्क कर कमल के फूल बटन दबाकर भारी मतों से जिताने का आग्रह किया।

मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल एवं चेयरमैन श्यामसुंदर ने भी किया जनसंपर्क

मिर्जापुर।

रविवार को विधानसभा मझवां  के ग्राम बरैनी मे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने घर-घर जनसंपर्क कर लोगो से अपील कर कहा कि मझवां के विकास को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए भाजपा एवं एनडीए प्रत्याशी श्रीमती सुचिस्मिता मौर्य को कमल निशान का बटन दबाकर अधिक से अधिक वोटो से जिताएं। जिससे योगी जी एवं मोदी जी की डबल इंजन की सरकार मजबूती के साथ विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर सके।

इसके साथ ही ग्राम-महामलपुर, महामलपुर पाल बस्ती, वैस्य का पूरा (बरैनी), बाड़ापुर, जमुआरी, भैंसा आदि गांव मे भी जनसंपर्क किया। इस अवसर पर विधायक चुनार अनुराग सिंह सहित तमामगण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उधर, जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, मीरजापुर श्याम सुन्दर केशरी ने भी रविवार को मंझवा विधानसभा के मंडल उत्तरी सिटी के भटेवरा गांव में जन सम्पर्क कर  देवतुल्य जनता जनार्दन से आग्रह किया। जनसंर्क में पूर्व मंडल अध्यक्ष/जिला कार्यसमिति महेश गुप्ता, शक्तिकेंद्र प्रभारी विवेक तिवारी, शक्तिकेंद्र संयोजक संतोष केशरी, बूथ संख्या 170 के बूथ अध्यक्ष प्रभुनाथ, 171 के बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार, श्याम धनी बिंद एवं बुथ समिति, पन्ना प्रमुखगण सम्मिलित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!