मिर्जापुर।
अहरौरा स्थित जयहिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अहरौरा के कक्षा 10 के छात्र नागेंद्र मौर्य ने जानवरो को सड़क पर दुर्घटना से बचाने के लिए नई पहल की है। नागेंद्र जिला विज्ञान क्लब समर्थित कलाम इनोवेशन लैब अहरौरा के जुगाडू बाल वैज्ञानिक भी है।
नागेंद्र ने देखा कि लोग पशुओ को छुट्टा छोड़ देते है।
पशु लोगो के खेत मे घूसकर फसल को नुकसान पहुंचाते है, लोग उन्हे मारते है जिससे पशु भागकर सड़को पर आ जाते है। इससे वे अक्सर वाहनों की चपेट मे आ जाते है और कभी कभी उनकी मौत भी हो जाती है।
इस समस्या से बचाने के लिए नागेंद्र एवं उनके सहपाठी चन्दन ने एक युक्ति सोची कि क्यो न इन पशुओ के गले मे रेडियम का पट्टा बाध दे। जब रात मे पशु सड़को पर आएंगे, तो रेडियम का पट्टा दूर से ही चमकने लगेगा, जिससे वाहन चालक को जानवर दूर से ही दिखाई दे जाएगे, जिससे वे दुर्घटना होने से बच जाएगे। इनके इस मुहिम मे सत्यनारायण प्रसाद सेवानिवृत उपप्रधानाचार्य नगरपालिका इंटर कॉलेज अहरौरा एवं प्रबंधक कलाम इन्नोवेशन लैब अहरौरा मदद कर रहे है।
जिला समन्यवक जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि नागेंद्र एक अच्छा जुगाडू वैज्ञानिक भी है। उन्होंने खेती के लिए महत्वपूर्ण यंत्र भी बनाये है। इनकी यह पहल पशुओं के जीवन को बचाने मे बहुत उपयोगी है।
नागेंद्र से प्रति दिन इस संदर्भ मे बात होती रहती है। उनके इस प्रयास के लिए हम सभी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है। ये लोग मार्केट से समान खरीद कर लाते है फिर पट्टे को असेंबल कर बनाते है फिर खाली समय मे पशुओ को पट्टे बाधते है।इनके पशुओ के इस प्रेम को देखकर आस पास के लोग काफी सराहना भी करते है।