News

एएसपी व एसडीएम ने बेचूबीर मेले को सकुशल संपन्न कराने की संयुक्त बैठक

अहरौरा, मिर्जापुर।

अंतर प्रांतीय बेचूबीर मेले की प्रशासनिक तैयारी को लेकर सोमवार को बरही गांव स्थित मेला स्थल पर नक्सल एडिशनल एसपी, एसडीएम चुनार तथा क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन ने पुलिस राजस्व, सिंचाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा तथा लोक निर्माण विभाग के अलावा विद्युत और पालिका प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक कर मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिया।

बैठक के दौरान मेला आयोजकों के साथ हुई वार्ता में एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने कहाकि प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी तय कर दी गई है, जिसको गंभीरता से लेकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराया जाए। इसमें लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा ने कहा कि बैठक के दौरान संपूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, पेयजल, प्रकाश, चिकित्सा तथा सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद संबंधित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित स्थलों पर सफाई के लिए कम से कम 80 से ज्यादा सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए तथा ड्यूटी चार्ट के साथ सूचना अपडेट रखी जाए और नगर पालिका प्रशासन को सफाई व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए टैंकर की व्यवस्था किया जाएगा।

महिला श्रद्धालुओं को वस्त्र बदलने के लिए भक्सी नदी के पास चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने को कहा। वार्ता के दौरान एसडीएम ने बताया कि एहतियात के तौर पर मेला क्षेत्र में एंबुलेंस सेवा मौजूद रहेगी। अनावश्यक सड़क तथा उसकी पटरियों तथा खाली पड़ी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देश दे दिया गया है।मेला शुरू होने के पूर्व सभी सुविधा बहाल करा ली जाएगी।

बैठक के दौरान सीओ मड़िहान नक्सल मुनेंद्र पाल सिंह, तहसीलदार योगेंद्र साह, नायाब तहसीलदार गरिमा यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अमिता सिंह, एसडीओ संजय यादव, जेई पंचधारी सिंह सहित व्यस्थापक रोशन लाल यादव, जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय, ग्राम प्रधान के साथ कानूनगों, लेखपाल अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!