मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आगामी पर्व छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत मंगलवार को नगर पालिका मिर्जापुर क्षेत्र के फतहा घाट व बरिया घाट का भ्रमण कर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। साथ ही मातहत ओ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर गोवा लाल को निर्देशित करते हुए कहा कि घाटों पर पर्याप्त बैरीकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई, महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु चेंजिग रूम सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं छठ पूजा से पूर्व कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापु गोवा लाल उपस्थित रहें।
अनियंत्रित बाइक सवार युवक खड़ी ट्रक में घुसा, घायल
अहरौरा, मिर्जापुर। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित घाटमपुर के सहकारी क्षेत्र समिति के समीप खड़ी बॉडी ट्रक में अनियंत्रित बाइक सवार युवक घुसी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्री 9 बजे बड़बोली थाना जमालपुर मिर्जापुर निवासी मनोज सिंह पटेल पुत्र सुक्खू पटेल (40) वर्ष, बाइक पर सवार होकर अहरौरा से घर को जा रहा था तभी अहरौरा थाना क्षेत्र के घाटमपुर सहकारी क्षेत्र समिति के पास बॉडी खड़ी ट्रक में अनियंत्रित होकर घुस गई।
जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहूंची 108 एम्बुलेंस के ईएमटी शैलेंद्र यादव द्वारा अहरौरा सीएचसी ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वही पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को थाने ले आई।